ऑफिस के प्रेजेंटेशन से लेकर Full Entertainment, सब कुछ मिलेगा नए Samsung Galaxy F62 में
Advertisement
trendingNow1849413

ऑफिस के प्रेजेंटेशन से लेकर Full Entertainment, सब कुछ मिलेगा नए Samsung Galaxy F62 में

Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन में 6.7-inch का FHD+ Super AMOLED Plus Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है. फोन में Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है. यही प्रोसेसर कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 10 सीरीज में भी मिलता है.

ऑफिस के प्रेजेंटेशन से लेकर Full Entertainment, सब कुछ मिलेगा नए Samsung Galaxy F62 में

नई दिल्ली: इन दिनों आपके सभी काम स्मार्टफोन कर रहे हैं. अब नॉर्मल कॉलिंग और चैटिंग के अलावा सोशल मीडिया और बैंकिंग तक के सभी काम स्मार्टफोन से निबटाए जा रहे हैं. इस बीच एक ऐसा पावरफुल फोन लॉन्च हो गया है जो इन सभी कामों के अलावा ऑफिस प्रेजेंटेशन तक का काम आसानी से कर सकता है. सैमसंग ने सोमवार को Samsung Galaxy F62 लॉन्च किया है. इसकी 7000mAh की बैटरी इसे स्मार्टफोन को और जानदार बना देती है.

  1. सैमसंग ने लॉन्च किया नया फोन
  2. 7000mAh की मिल रही है बैटरी
  3. बेहद जबर्दस्त है इस फोन का प्रोसेसर

क्या हैं नए Samsung Galaxy F62 के फीचर्स

हमारी सहयोगी वेबसाइट bgr.in के मुताबिक Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन में 6.7-inch का FHD+ Super AMOLED Plus Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है. फोन में Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है. यही प्रोसेसर कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 10 सीरीज में भी मिलता है. सैमसंग के इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मेन कैमरा 64 Megapixel का है. इसके साथ 12-मेगापिक्सल का एक और 5-मेगापिक्सल के दो लेंस कैमरा सेटअप में शामिल हैं. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का कैमरा दिया है. Galaxy F62 स्मार्टफोन 6GB और 8GB RAM के विकल्प के साथ आता है. इसमें 128GB की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.

बैटरी है दमदार

कंपनी ने Galaxy F Series में जुड़ने वाले नए स्मार्टफोन में एक दमदार बैटरी है. Samsung Galaxy F62 में 7000mAh बैटरी लगी है.

ये भी पढ़ें: बेचैनी खत्म! WhatsApp ले आया वो Feature जिसका था बेसब्री से इंतजार

क्या है नए स्मार्टफोन की कीमत

Galaxy F62 स्मार्टफोन दो वेरिएंट- 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है. फोन के 6GB RAM वेरिएंट की कीमत 23999 रुपये, जबकि 8GB RAM वेरिएंट का दाम 25999 रुपये है. Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनमें Laser Green, Laser Blue और Laser Grey शामिल हैं. 

VIDEO

Trending news