Laptop में Shut Down और Sleep Mode तो ठीक है, अब हाइबरनेट क्या बला है; जानिए कैसे होता है इस्तेमाल?
Tech Tips: मौजूदा समय में टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बदल रही है और दिन-प्रतिदिन एडवांस होती जा रही है. अपने रोजमर्रा की जिंदगी में हम जो गैजेट्स यूज करते हैं. उनमें से ज्यादातर गैजेट के सारे फीचर हम नहीं जानते हैं. ऐसा ही एक बड़े काम का फीचर है, हाइबरनेट. इसके बारे में यहां बताएगा?
Trending Photos
)
Sleep Shut Down Hibernate: देश में आज भी ऐसे कई लोग मौजूद हैं जिन्होंने लैपटॉप का इस्तेमाल नहीं किया है. वर्तमान समय में ज्यादातर फील्ड में लैपटॉप का इस्तेमाल किया जाता है. कंटेंट क्रिएशन से लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग तक सब जगह पर लोग हैवी डेक्सटॉप इस्तेमाल करने से बचते हैं और लैपटॉप को साथ में कैरी करते हैं जिन्होंने लैपटॉप इस्तेमाल किया होगा उन्हें पता होगा कि लैपटॉप में शटडाउन और स्लीप मोड दो बहुत यूनीक फीचर्स होते हैं. इसके अलावा लैपटॉप में एक ऐसा भी फीचर होता है जिसके बारे में ज्यादातर लोग जानते होंगे. इसका नाम है हाइबरनेट.