अब कॉल उठाने के लिए नहीं पड़ेगी Smartphone की जरूरत! ये 'Smart' चश्मा करेगा सारे काम
Advertisement
trendingNow11227724

अब कॉल उठाने के लिए नहीं पड़ेगी Smartphone की जरूरत! ये 'Smart' चश्मा करेगा सारे काम

Noise i1 Smart Glasses: हाल ही में, मार्केट में ऐसे शानदार चश्मे लॉन्च हुए हैं, जो स्मार्टफोन के कई फीचर्स से लैस हैं. आइए इनके बारे में डिटेल में जानते हैं.

 

Photo Credit: BGR India

Noise i1 Smart Glasses Launched: हम चारों ओर से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से घिरे हुए हैं जिनमें शायद सबसे जरूरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस स्मार्टफोन है. अगर हम आपको कहें कि अब 'चश्मा' भी वो काम करेगा जो आपका स्मार्टफोन करता है, तो क्या आप विश्वास करेंगे? अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि मार्केट में लेटेस्ट 'स्मार्ट ग्लासेज' (Smart Glasses) आए हैं, जो कम कीमत में कमाल के फीचर्स से लैस हैं. आइए इनके बारे में सबकुछ जानते हैं.. 

Noise ने लॉन्च किए शानदार Smart Glasses 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी नॉइज (Noise) ने एक नए स्मार्ट ग्लासेज (Smart Glasses) लॉन्च किए हैं, जिनमें कई आकर्षक फीचर्स हैं. ये नॉइज (Noise) का पहला स्मार्ट आईवेयर है और ये एक लिमिटेड एडिशन डिवाइस है. इसकी कीमत 5,999 रुपये है और इसे आप नॉइज की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. 

स्मार्टफोन का काम करेगा ये स्मार्ट चश्मा 

Noise i1 Smart Glasses को भारत में ही बनाया (Made in India) गया है और इसमें मोशन एस्टिमेशन, मोशन कम्पन्सेशन और मैग्नेटिक चार्जिंग जैसे कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें दिए गए मल्टी-फंक्शनल टच कंट्रोल्स से आप आसानी से कॉल्स एक्सेप्ट और रिसीव कर सकते हैं, म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं और वॉयस असिस्टेन्ट को भी एक्टिवेट कर सकते हैं. 

Noise i1 Smart Glasses के बाकी फीचर्स 

आपको बता दें कि Noise i1 Smart Glasses ब्लूटूथ वर्जन 5.1 पर काम करता है. शानदार फीचर्स वाले इस स्मार्ट चश्मे में दिए ब्लू लाइट फिल्टरिंग ट्रांसपेरेंट लेन्स आंखों पर जोर नहीं पड़ने देंगे और खतरनाक यूवी रेज से भी बचाकर रखेंगे. ये ग्लासेज वॉटर और स्प्लैश रेजिस्टेन्ट भी हैं. Noise i1 Smart Glasses को एक बार चार्ज करके इसे नौ घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकता है, ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है और 15 मिनट की चार्जिंग पर 120 मिनट का म्यूजिक प्लेबैक ऑफर करता है.

Trending news