Solar Eclipse 2024 Live Stream: भारत में कहां और कैसे देखें सूर्य ग्रहण? जानिए हर डिटेल
Advertisement
trendingNow12194111

Solar Eclipse 2024 Live Stream: भारत में कहां और कैसे देखें सूर्य ग्रहण? जानिए हर डिटेल

सूर्य ग्रहण 2024: आज यानी 8 अप्रैल को एक दुर्लभ लेकिन रोमांचक खगोलीय घटना घटने वाली है- पूर्ण सूर्यग्रहण. इस बार का सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने बताया है कि ये सूर्यग्रहण कई देशों में दिखाई देगा, जिनमें USA, कनाडा, मैक्सिको और नॉर्थ अमेरिका के अन्य क्षेत्र शामिल हैं. 

 

Solar Eclipse 2024 Live Stream: भारत में कहां और कैसे देखें सूर्य ग्रहण? जानिए हर डिटेल

Surya Grahan 2024: दुनिया भर के अंतरिक्ष प्रेमियों के लिए आज बड़ा दिन है. आज यानी 8 अप्रैल को एक दुर्लभ लेकिन रोमांचक खगोलीय घटना घटने वाली है- पूर्ण सूर्यग्रहण. नासा की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, "पूर्ण सूर्यग्रहण तब होता है, जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है, जिससे सूर्य का चेहरा पूरी तरह से ब्लॉक हो जाता है. ऐसा होने पर आकाश शाम जैसा अंधेरा हो जाएगा.' 

Solar Eclipse 2024: क्या भारत में नजर आएगा सूर्य ग्रहण

इस बार का सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने बताया है कि ये सूर्यग्रहण कई देशों में दिखाई देगा, जिनमें USA, कनाडा, मैक्सिको और नॉर्थ अमेरिका के अन्य क्षेत्र शामिल हैं.  NASA ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि '8 अप्रैल 2024 को पूर्ण सूर्यग्रहण नॉर्थ अमेरिका से गुजरेगा, जो मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा के ऊपर से जाएगा.'

Solar Eclipse 2024: कितने बजे दिखेगा?

जहां भी ये सूर्यग्रहण दिखाई देगा, वहां के लोग इस खगोलीय घटना को करीब 12 घंटों तक लाइव देख सकेंगे. इस बार पूर्ण सूर्यग्रहण 8 अप्रैल को दोपहर 2:12 बजे शुरू होगा और 9 अप्रैल को रात 2:22 बजे खत्म हो जाएगा.

Solar Eclipse 2024: कैसे रहें सुरक्षित?

सूर्यग्रहण को देखते समय सावधानी बहुत जरूरी है. सूर्य की किरणें सीधे आंखों में जाने से नुकसान हो सकता है. इसलिए विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि बिना किसी सुरक्षा चश्मे या उपकरणों के सूर्यग्रहण को न देखें. इस खगोलीय घटना को देखने के लिए खास तरह के चश्मे का इस्तेमाल करें जो आंखों की सुरक्षा करते हैं.

Solar Eclipse 2024: Live Streaming

सूर्यग्रहण आप घर बैठे देखना चाहते हैं? इसे कई जगहों पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

NASA (नासा): अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी सूर्यग्रहण को लाइव स्ट्रीम करेगी. आप नासा के यूट्यूब चैनल पर भारतीय समय अनुसार रात 10.30 बजे से देख सकते हैं. 
Time and Date (टाइम एंड डेट): नॉर्वे की ये खगोल विज्ञान वेबसाइट टेक्सास और ललानो से सूर्यग्रहण का सीधा प्रसारण करेगी.
University of Maine (यूनिवर्सिटी ऑफ मेन): मेन यूनिवर्सिटी की टीम सीधे अंतरिक्ष (स्ट्रेटोस्फियर) से सूर्यग्रहण का लाइव स्ट्रीम करेगी.

Trending news