ये 17 ऐप हैं बेहद खतरनाक, कभी न करें अपने फोन में डाउनलोड की गलती
Advertisement

ये 17 ऐप हैं बेहद खतरनाक, कभी न करें अपने फोन में डाउनलोड की गलती

सिक्योरिटी कंपनी Bitdefender द्वारा खोजे गए ऐप को 5,50,000 से अधिक बार डाउनलोड किया गया है. 

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: हम अक्सर देखते हैं कि हमारा स्मार्टफोन अचानक स्लो हो जाता है जिसका सबसे बड़ा कारण उसमें किसी भी तरह का ऐप डाउनलोड करना हो सकता है. दरअसल हाल ही में शोधकर्ताओं को Google Play स्टोर पर एसे 17 ऐप मिले हैं जो यूजर्स के स्मार्टफोन में एक साथ बेहद ही खतरनाक ऐड भेज देते हैं. जिसके चलते आपके फोन का सिस्टम क्रैश हो जाता है. 

यूजर्स को दे रहे धोखा
आपको बता दें कि सिक्योरिटी कंपनी Bitdefender द्वारा खोजे गए ऐप को 550,000 से अधिक बार डाउनलोड किया गया है. उनमें रेसिंग गेम, बारकोड और क्यूआर-कोड स्कैनर, मौसम ऐप और वॉलपेपर शामिल हैं. इन ऐप को खोलने पर पॉप-अप विज्ञापन दिखते हैैं, जो आपकी सारी बैटरी ड्रेन कर देते हैं. आइये जानते हैं इन्हीं ऐप के बारे में. अगर आपके फोन में येे ऐप हैं, तो आज ही डिलीट करें.

ये हैं वो 17 ऐप
कार रेसिंग 2019, 4K वॉलपेपर, QR कोड रीडर एंड बारकोड स्कैनर प्रो, फाइल मैनेजर प्रो - मैनेजर एसडी कार्ड / एक्सप्लोरर, बारकोड स्कैनर, स्क्रीन स्ट्रीम मिररिंग, क्यूआर कोड - स्कैन एंड रीड बारकोड, क्यूआर एंड बारकोड स्कैन रीडर, क्लॉक एलईडी समेत 17 ऐसे ऐप हैं, जिन्हें फोन में डाउनलोड करने से पहले जरूर सोच लें. ये सारे ऐप आपके फोन को काफी हद तक डिस्ट्रॉय कर सकते हैं. इनमें ज्यादातर ऐप QR कोड स्कैनर से संबंधित हैं. 

ये भी देखें:- 

Trending news