24 सितम्बर की अलसुबह 1:10 पर ट्विटर के आधिकारिक सपोर्ट एकाउंट (@TwitterSupport ) से ट्विटर ने इन दोनों समस्याओं की पुष्टि भी की, जिसमें समय पर ट्वीट्स में देरी के साथ-साथ खातों को 'गलती से बंद' होने की सूचना दी गई थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: विश्व के सबसे चर्चित सोशल मीडिया ट्विटर (Twitter) आज सुबह कई उपयोगकर्ताओं के एकाउंट अपने आप लॉक हो गए ,जबकि इन लॉक्ड एकाउंट से ऐसा कोई ट्वीट पोस्ट नहीं किया गया था जिससे ट्विटर के कंटेंट और डाटा सम्बन्धी नियमों का उल्लंघन होता हो. इसके साथ ही कई यूजर्स के ट्वीट्स काफी देर बाद ट्विटर पर पोस्ट हो पा रहे थे या ट्वीट टाइम लाइन पर जल्दी से दिखाई नहीं दे रहे थे.
24 सितम्बर की अलसुबह 1:10 पर ट्विटर के आधिकारिक सपोर्ट एकाउंट (@TwitterSupport ) से ट्विटर ने इन दोनों समस्याओं की पुष्टि भी की, जिसमें समय पर ट्वीट्स में देरी के साथ-साथ खातों को 'गलती से बंद' होने की सूचना दी गई थी.
We're seeing a number of accounts that have been locked or limited by mistake and not because they Tweeted about any particular topic. We're working to undo this and get those accounts back to normal.
— Twitter Support (@TwitterSupport) September 23, 2020
ट्विटर सपोर्ट ने ट्वीट किया, 'हम कई ऐसे खाते देख रहे हैं जो गलती से लॉक या सीमित हो गए हैं और इसलिए नहीं कि उन्होंने किसी विशेष विषय के बारे में ट्वीट किया है. हम इसे पूर्ववत करने और उन खातों को वापस सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं.'
इसके साथ ही ट्विटर ने ये भी कहा कि इस गलती की वजह कुछ खातों में फॉलोवर और उनकी संख्या भी प्रभावित हो सकती है जिसे हम जल्द दूर कर देंगे.
ट्विटर पर अकस्मात लॉकिंग या एकाउंट्स को सीमित करने का ये घटनाक्रम 2020 के अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौर के बीच आया है और इसे ट्विटर द्वारा सोशल नेटवर्क के माध्यम से फैल रही गलत और भ्रामक सूचनाओं पर नकेल कसने और अपने नियमों का उल्लंघन करने वाले खातों को हटाने सम्बन्धी कार्यवाही के रूप में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Zoom वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड की चिंता करने की जरूरत नहीं, यूज करें ये नया फीचर
सुबह 4:38 ट्विटर के आधिकारिक सपोर्ट एकाउंट (@TwitterSupport) ने इस समस्या को दूर करने की बात कही और कहा कि अब आपके ट्वीट आपके टाइम लाइन पर समय पर आ रहे है.