Vivo X Fold 3 Pro में दमदार कैमरा सिस्टम है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 3 गुना जूम वाला 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है.
Trending Photos
Vivo X Fold 3 Pro Launched In India: विवो का नया फोल्डेबल फोन, विवो एक्स फोल्ड 3 प्रो, भारत में लॉन्च हो गया है! इसकी शुरुआती कीमत ₹1,59,999 है. ये नया फोल्डेबल फोन 13 जून से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. खास बात यह है कि फोल्ड होने के बावजूद ये आम स्मार्टफोन जैसा ही अनुभव देता है. आइए देखें इस फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और अन्य जानकारी को...
Vivo X Fold 3 Pro के 5 शानदार फीचर्स
Display: खोलने पर इस फोन में 8.03 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है. इसे बंद करने पर 6.53 इंच का एक और डिस्प्ले सामने आता है जिसे कवर डिस्प्ले कहते हैं. यह फोन बहुत तेज परफॉर्मेंस देने वाले लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आता है.
Camera: कैमरे की बात करें तो पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं - 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 64 मेगापिक्सल का ज़ूम लेंस और 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस.
Front Camera: सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
Battery: आखिर में, इस फोन में 5,700mAh की दमदार बैटरी है जो पूरे दिन चल सकती है.
Charging: साथ ही, यह फोन 100W की तेज वायर्ड चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
Vivo X Fold 3 Pro के बारे में डिटेल में
यह फोन जब खुलता है तो आपको 8.03 इंच का शानदार डिस्प्ले मिलता है, जिसे हाई-एंड E7 AMOLED टेक्नोलॉजी से बनाया गया है. ये डिस्प्ले बहुत ज्यादा ब्राइट है (4500 निट्स तक) और बेहतरीन कलर दिखाता है (Dolby Vision और HDR10 सपोर्ट). बंद करने पर भी इस फोन में 6.53 इंच का एक और डिस्प्ले मिलता है. दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं, यानी स्क्रॉलिंग और गेमिंग का अनुभव बहुत ही स्मूथ रहता है. साथ ही, LTPO टेक्नोलॉजी की वजह से बैटरी बचाने के लिए रिफ्रेश रेट अपने आप कम या ज्यादा हो जाता है.
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए भी ये फोन कमाल का है. तीन रियर कैमरे मिलते हैं - 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 3 गुना ज़ूम वाला 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और शानदार वाइड एंगल शॉट्स के लिए 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस. सेल्फी के लिए भी कोई कमी नहीं, अंदर और बाहर दोनों तरफ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
5700mAh की दमदार बैटरी पूरे दिन का साथ देती है. 100W की तेज वायरड चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है. सबसे अच्छी बात ये है कि चार्जर बॉक्स में ही मिलता है. लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट की बदौलत परफॉर्मेंस के मामले में भी ये फोन किसी से पीछे नहीं है. नया एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम भी साथ मिलता है. मजबूती के लिए स्क्रीन पर स्पेशल ग्लास (UTG) और बॉडी पर आर्मर ग्लास कोटिंग दी गई है.