Trending Photos
What Is Netflix Scam: नेटफ्लिक्स के यूजर्स को धोखा देने के लिए एक नया साइबर हमला किया जा रहा है. इन हमलों में यूजर्स से उनके अकाउंट की जानकारी और क्रेडिट कार्ड डिटेल्स चुराए जा रहे हैं. साइबर सुरक्षा कंपनी बिटडेफेंडर के मुताबिक, धोखेबाज यूजर्स को मैसेज भेजकर डराते हैं कि उनका सब्सक्रिप्शन बंद हो गया है. ये धोखेबाज यूजर्स को फर्जी वेबसाइट पर ले जाते हैं, जहां यूजर्स अपना पासवर्ड और कार्ड डिटेल्स डाल देते हैं.
कैसे काम करता है ये स्कैम?
धोखेबाज लोग नेटफ्लिक्स के यूजर्स को मैसेज भेजकर डराते हैं कि उनका अकाउंट बंद हो जाएगा क्योंकि उन्होंने पेमेंट नहीं किया है. फिर वे यूज़र्स को एक फर्जी वेबसाइट पर ले जाते हैं और उनसे पैसे और अकाउंट की जानकारी मांगते हैं.
बिटडेफ़ेंडर ने कुछ नकली मैसेज दिखाए हैं जो धोखेबाज भेजते हैं.ये मैसेज असली नेटफ्लिक्स के मैसेज जैसे दिखते हैं. उदाहरण के तौर पर एक मैसेज देखें तो: 'NETFLIX: आपके पेमेंट में दिक्कत आई है. कृपया अपनी जानकारी को यहाँ कन्फर्म करें: https://account-details[.]com'
जब लोग अपनी जानकारी दे देते हैं, तो धोखेबाज लोग उनकी नेटफ्लिक्स की जानकारी और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स को चुराकर उसे डार्क वेब पर बेच देते हैं. फिर वे लोग इस जानकारी का इस्तेमाल करके धोखाधड़ी कर सकते हैं या लोगों के अकाउंट पर कब्जा कर सकते हैं.
कैसे रहें सुरक्षित?
- नेटफ्लिक्स के नाम पर आने वाले मैसेज और ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें.
- नेटफ्लिक्स की असली वेबसाइट पर खुद जाएं. अपने अकाउंट को सुरक्षित रखें और मजबूत पासवर्ड बनाएं.
- अपने फोन और कंप्यूटर में सुरक्षा सॉफ्टवेयर लगाएं.
- अगर आप गलती से किसी फर्जी लिंक पर क्लिक कर देते हैं, लेकिन आपने अपनी जानकारी नहीं दी है, तो आप सुरक्षित हैं. लेकिन अगर आपने अपनी जानकारी दे दी है, तो तुरंत अपना पासवर्ड बदल दें और बैंक को बताएं.