अब चैट ढूंढना होगा और भी आसान, iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp ला रहा ये नया फीचर
Advertisement
trendingNow12256181

अब चैट ढूंढना होगा और भी आसान, iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp ला रहा ये नया फीचर

WhatsApp Chat Filter Feature for iPhone: पिछले महीने व्हाट्सएप ने चैट फिल्टर फीचर को पेश किया था. यह नया फीचर यूजर्स को किसी भी चैट को आसानी से ढूंढने की सुविधा देता था. अब व्हाट्सएप ने इस फीचर को iPhone यूजर्स के लिए भी रोल आउट करना शुरू कर दिया है. 

whatsapp

WhatsApp iPhone Feature: व्हाट्सएप एक इंस्टैंट मैसेजि ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. लोगों के बीच यह ऐप काफी पॉपुलर है. इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं. इसका यूज करके लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो फाइस शेयर कर सकते हैं. कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर लाती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं. 

WhatsApp ने पेश किया था यह फीचर 

पिछले महीने व्हाट्सएप ने चैट फिल्टर फीचर को पेश किया था. यह नया फीचर यूजर्स को किसी भी चैट को आसानी से ढूंढने की सुविधा देता था. अब आपको अपने जरूरी मैसेज नहीं ढूंढने के लिए पूरी चैट लिस्ट को स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होगी. इस फीचर की मदद से आप आसानी से अपने जरूरी मैसेज ढूंढ सकेत हैं. 

अभ iPhone यूजर्स को मिलेगा यह फीचर 

अब व्हाट्सएप ने इस फीचर को iPhone यूजर्स के लिए भी रोल आउट करना शुरू कर दिया है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके आईफोन पर व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन (23.25.10.76) इंस्टॉल होना चाहिए. ये चैट फील्टर फीचर आईफोन यूजर्स के लिए काम का साबित हो सकता है. इससे यूजर्स को अपनी चैट मैनेज करने में आसानी होगी. चैट फिल्टर फीचर में आईफोन यूजर्स को All, Unread और Groups नाम के तीन ऑप्शन मिलते हैं. आइए आपको इन फीचर्स के बारे में बताते हैं. 

All: यह ऑप्शन यूजर की सभी चैट्स को एक साथ दिखाता है.
Unread: यह ऑप्शन यूजर को वो चैट्स दिखाता है जिन्हें उसने अभी तक पढ़ा नहीं है.
Groups: यह ऑप्शन यूजर को सभी ग्रुप चैट्स को एक साथ दिखाता है. इसमें सब-ग्रुप्स (Communities के अंदर के ग्रुप्स) भी शामिल हैं.

स्क्रीन शेयरिंग में ऑडियो सपोर्ट 

इसके अलावा व्हाट्सएप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग में अब ऑडियो सपोर्ट भी दे रहा है. साथ ही, ऐप के इंटरफेस को भी अपडेट किया गया है, जिसमें नए आइकॉन और इमेज शामिल हैं. 

Trending news