16 साल पहले गिफ्ट में मिले iPhone को छिपाकर रखा, अब बेचकर बन जाएगी लाखों की मालकिन
topStories1hindi1560372

16 साल पहले गिफ्ट में मिले iPhone को छिपाकर रखा, अब बेचकर बन जाएगी लाखों की मालकिन

2007 में लॉन्च किया गया iPhone अमेरिका में 50,000 डॉलर (41,29,370 रुपये) की अनुमानित कीमत पर नीलामी के लिए रखा गया है. यह आईफोन करेन ग्रीन का है. 2007 में आईफोन को उनको एक दोस्त ने गिफ्ट के तौर पर दिया था.

 

16 साल पहले गिफ्ट में मिले iPhone को छिपाकर रखा, अब बेचकर बन जाएगी लाखों की मालकिन

Apple ने अपना पहला iPhone 2007 में लॉन्च किया था. आते ही फोन ने धूम मचा दी और आईफोन पॉपुलर हो गया. एक महिला को उस वक्त आईफोन गिफ्ट किया था. वो अब तक सील पैक है और अमेरिका में 50,000 डॉलर (41,29,370 रुपये) की अनुमानित कीमत पर नीलामी के लिए रखा गया है. यह आईफोन करेन ग्रीन का है. 2007 में आईफोन को उनको एक दोस्त ने गिफ्ट के तौर पर दिया था. फोन के बॉक्स को ओपन भी नहीं किया गया है. यानी पूरा सील पैक है. 


लाइव टीवी

Trending news