4499 रुपये वाला Redmi Go हुआ लॉन्च, खरीदने से पहले Redmi 6A से करें तुलना
Advertisement
trendingNow1508207

4499 रुपये वाला Redmi Go हुआ लॉन्च, खरीदने से पहले Redmi 6A से करें तुलना

Redmi Go का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल है.

इसका रैम 1 जीबी है. (फोटो साभार शाओमी)

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी (Xiaomi) ने बजट स्मार्टफोन Redmi Go को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत मात्र 4499 रुपये है. इस फोन में 5 इंच का LED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल है. यह क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर काम करता है. इसका रैम 1 जीबी और इंटर्नल स्टोरेज 8 जीबी है. हालांकि, SD कार्ड की मदद से इसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है. इसकी बैटर 3000 mAh की है.

इस फोन की ऑनलाइन बिक्री 22 मार्च से शुरू होगी. रेडमी गो को Flipkart या mi.com पर मार्च 22 को खरीद सकते हैं. जिओ ने इस फोन की खरीद पर शानदार ऑफर दिया है. जिओ पर रेडमी गो खरीदने पर 100 जीबी डेटा और 2,200 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. 

fallback
(फोटो साभार ट्विटर)

कुल मिलाकर सस्ते में यह अच्छा स्मार्टफोन है. लेकिन आप अगर अपने बजट को थोड़ा बढ़ाते हैं तो आपके लिए शाओमी का ही दूसरा स्मार्टफोन उपलब्ध है जो इससे कहीं बेहतर फीचर्स के साथ आता है. यहां बात हो रही है Redmi 6A की जिसकी कीमत 5999 रुपये है. मतलब रेडमी-गो की तुलना में मात्र 1500 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे.

बजट स्मार्टफोन में लॉन्च हुआ Redmi 7, जानें धांसू फीचर्स

Redmi 6A स्पेसिफिकेशन
Redmi 6A दो वेरिएंट- 2जीबी रैम और 3 जीबी रैम में आता है. बेस वेरिएंट की कीमत 5999 रुपये है. इसका डिस्प्ले 5.45 इंच है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1440 पिक्सल है. इसकी बैटरी 3000mAh की है. रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल है. कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं. इसकी इंटर्नल मेमोरी 16जीबी है जिसके एसडी कार्ड की मदद से 256 तक बढ़ाई जा सकती है.

fallback
(फोटो साभार @XiaomiIndia)

दोनों स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर EMI पर उपलब्ध है. Redmi Go खरीदने पर 24 महीने के लिए 219 रुपये हर महीने चुकाने होंगे. वहीं, Redmi 6A के लिए 340 रुपये 24 महीने तक चुकाने होंगे.

Trending news