4499 रुपये वाला Redmi Go हुआ लॉन्च, खरीदने से पहले Redmi 6A से करें तुलना
topStories1hindi508207

4499 रुपये वाला Redmi Go हुआ लॉन्च, खरीदने से पहले Redmi 6A से करें तुलना

Redmi Go का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल है.

4499 रुपये वाला Redmi Go हुआ लॉन्च, खरीदने से पहले Redmi 6A से करें तुलना

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी (Xiaomi) ने बजट स्मार्टफोन Redmi Go को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत मात्र 4499 रुपये है. इस फोन में 5 इंच का LED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल है. यह क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर काम करता है. इसका रैम 1 जीबी और इंटर्नल स्टोरेज 8 जीबी है. हालांकि, SD कार्ड की मदद से इसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है. इसकी बैटर 3000 mAh की है.


लाइव टीवी

Trending news