Youtube पर Video देखते वक्त आ जाते हैं विज्ञापन, चुटकियों में करें Block, फिर कभी नहीं आएंगे
Advertisement
trendingNow1946172

Youtube पर Video देखते वक्त आ जाते हैं विज्ञापन, चुटकियों में करें Block, फिर कभी नहीं आएंगे

How To Block Ads In Youtube: यूट्यूब पर वीडियो देखते वक्त बीच में आने वाले विज्ञापन से परेशान आ गए हैं, तो आप इस मजेदार ट्रिक से इसको ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

 Photo Credit- medibulletin

How To Block Ads In Youtube: यूट्यूब का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है. बच्चों से लेकर घरेलू महिलाएं भी इसका इस्तेमाल करती हैं. यहां आपको एजुकेशन, इंटरटेनमेंट से लेकर सभी टॉपिक पर वीडियो मिल जाते हैं. लेकिन लोगों की सबसे बड़ी परेशानी है बीच में आने वाले विज्ञापन. जैसे ही आप वीडियो को ध्यान से देख रहे होते हैं, तो बीच में तुरंत विज्ञापन आ जाता है और मजा खराब हो जाता है. ऐसे में हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आप बीच में आने वाले विज्ञापन को हमेशा के लिए ब्लॉक कर देंगे. 

  1. यूट्यूब पर ब्लॉक कर सकते हैं बीच में आने वाले एड.
  2. इसके लिए आपको  adblocker extension chrome डाउनलोड करना होगा.
  3. एस्टेशन आइकन को क्लिक करते ही विज्ञापन हमेशा के लिए ब्लॉक हो जाएंगे.

आपको बता दें, कि यूट्यूब ने यूजर्स के लिए यूट्यूब सब्सक्रिप्शन पेश किया था. जैसे ही वो एक्टिवेट होगा, तो बीच में आने वाले विज्ञापन ब्लॉक हो जाते हैं. लेकिन इसको लेने के लिए आपको निर्धारित अमाउंट जमा करना होता है. लेकिन जैसे ही सब्सक्रिप्शन खत्म होगा, तो एड आना फिर हो जाते हैं. लेकिन हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आपको न पैसे देने होंगे न फिर विज्ञापन आने की टेंशन होगी. आप इसको हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं.

Youtube पर आने वाले विज्ञापन ऐसे बंद करें

1. सबसे पहले आप गूगल क्रोम खोले. वहां आपको यूआरएल बार के पास adblocker extension chrome पर टाइप करना होगा.
2. वहां आपको AdBlock — best ad blocker – Google Chrome लिखा हुआ नजर आएगा.
3. AdBlock — best ad blocker – Google Chrome पर क्लि​क करेंगे तो नई विंडो ओपन होगी.
4. Add to Chrome पर क्लिक कर दें.
5. उसके बाद अपने आप फाइल डाउनलोड होने लगेगी. 
6. डाउनलोड होने के बाद उसको इंस्टॉल करें.
7. एक्सटेंशन आइकन पर क्लिक करने के बाद एडब्लॉक - बेस्ट एड ब्लॉकर शो होगा. वहां क्लिक करें.
8. इस पर क्लिक करते ही यूट्यूब पर आने वाले विज्ञापन ब्लॉक हो जाएंगे. 

Trending news