Anupama Spoiler Alert: तोषू को तिल-तिल मरते देख खून के आंसू रो रही अनुपमा, फायदा उठा रही माया, कर रही अनुज के दिल पर कब्जा!
topStories1hindi1564648

Anupama Spoiler Alert: तोषू को तिल-तिल मरते देख खून के आंसू रो रही अनुपमा, फायदा उठा रही माया, कर रही अनुज के दिल पर कब्जा!

Anupama सीरियल का लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस प्रोमो में आप देखेंगे कि माया अनुज की जिंदगी में जगह बनाने की कोशिश करती है तो वहीं अनुपमा तोषू को अस्पताल में देख टूट जाती है

Anupama Spoiler Alert: तोषू को तिल-तिल मरते देख खून के आंसू रो रही अनुपमा, फायदा उठा रही माया, कर रही अनुज के दिल पर कब्जा!

Anupama Episode Written Update: 'अनुपमा' (Anupama)  सीरियल में ट्विस्ट टर्न्स और हाई वोल्टेड ड्रामा लगातार देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर माया अनुपमा और अनुज की जिंदगी में जहर घोल रही है तो वहीं तोषू मौत के मुंह में पहुंच गया है. ऐसे में फैंस का एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ाने के लिए मेकर्स ने अनुपमा का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है. इस प्रोमो में आप देखेंगे कि तोषू आईसीयू में हैं और धीरे-धीरे मौत के करीब जा रहा है जिसे देखकर परिवार वाले तिल-तिल करके जिंदा मर रहे हैं तो वहीं माया 'अनुपमा' की गैरमाजूदगी में छोटी अनु और अनुज के दिल में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है.


लाइव टीवी

Trending news