Indian Idol 13: 7 महीने से चल रहा शो, गायब हैं जज नेहा कक्कड, दर्शकों से हो रहा मजाक!
Indian Idol 13 Finale: इंडियन आइडल पिछले 7 महीनों से चल रहा है. ना तो इसके फिनाले के बारे में किसी को कोई खबर है और चलते शो से जज का यूं गायब हो जाना भी दर्शकों के साथ किसी मजाक से कम नहीं है.
Trending Photos
)
Indian Idol 13 Finale Date: टीवी का चर्चित रियलिटी शो है इंडियन आइडल. कई सालों से चले आ रहे इस शो ने देश को बेहतरीन सिंगर्स दिए हैं और कई सालों से ये लोगों को फेवरेट बना हुआ है खासतौर से गायकी में रूचि में रखने वालों के लिए. फिलहाल इसका 13वां सीजन चल रहा है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जहां रियलिटी शो दो ढाई महीनों में ही खत्म हो जाया करते हैं वहीं इंडियन आइडल 13 (Indian Idol 13) को सात महीने गो चुके हैं लेकिन अभी भी ये चले ही जा रहा है.