Pakistani Tv Actress Marriage: पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स की मशहूर एक्ट्रेस समीना अहमद (Samina Ahmed) पिछले समय से लगातार सुर्खियों में छाई हैं. एक्ट्रेस का 72 साल की उम्र में निकाह करना लोगों को कुछ हजम नहीं हो रहा है.
Trending Photos
Pakistani Actress Samina Ahmed: प्यार में पड़ने की कोई उम्र नहीं होती है, इस कहवात को अब तक हम सिर्फ सुनते आए थे लेकिन आज हमारे सामने इसका एक उदाहरण भी है. लेकिन जब कोई दादा-दादी, नाना-नानी बनने की उम्र में शादी करता है तो हर किसी की भौहें खड़ी हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ जब 72 साल की एक एक्ट्रेस ने अपने से दो साल छोटे शख्स के साथ निकाह रचा लिया. जी हां... 72 साल की एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Pakistani Tv Actress) ने 70 साल के शख्स के साथ निकाह तो कर लिया लेकिन उनका रिश्ता लोगों को बिल्कुल हजम नहीं हो पा रहा है.
जमकर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस!
अगर आप पाकिस्तानी ड्रामा के शौकीन हैं तो आप जरूर समीना अहमद (Samina Ahmed) को पहचानते होंगे, कई सालों से ग्लैमर वर्ल्ड में एक्टिव समीना (Samina Ahmed Tv Shows) ने जब 72 की उम्र में आकर दूसरा निकाह किया तो लोगों को उनका यह कदम गलत लगने लगा. 'सुनो चंदा' से लेकर 'मेरे हमसफ'र और 'मार्वल' की सीरिज में मिस मावर्ल के अहम किरदार से दुनियाभर में पॉपुलर समीना अहमद (Samina Ahmed Age) ने करीब तीन साल पहले खुद से दो साल छोटे शख्स से दूसरा निकाह किया है. जिसके बाद से वह हर दिन ट्रोल हो रही हैं.
समीना के निकाह ने लोगों को किया शॉक!
समीना (Samina Ahmed Husband) के निकाह को ऐसे तो तीन साल होने को आ गए हैं लेकिन जब उन्होंने यह कदम उठाया था तो खूब बवाल मच गया था. हर किसी ने एक्ट्रेस पर सवाल उठाए लेकिन कपल ने एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े होकर यह फैसला लिया. रिपोर्ट्स की मानें तो समीना (Samina Ahmed Movies and Tv Shows) के परिवार वाले भी उनके इस कदम के खिलाफ थे लेकिन समीना (Samina Ahmed Second Marriage) के शौहर ने हर किसी की सोच को बदला और एक्ट्रेस का हाथ थामा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे