Pakistani Actress: दादी-नानी बनने की उम्र में बनीं दुल्हन! 72 साल की इस एक्ट्रेस ने रचाया निकाह तो खूब हुआ हंगामा
Pakistani Tv Actress Marriage: पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स की मशहूर एक्ट्रेस समीना अहमद (Samina Ahmed) पिछले समय से लगातार सुर्खियों में छाई हैं. एक्ट्रेस का 72 साल की उम्र में निकाह करना लोगों को कुछ हजम नहीं हो रहा है.
Trending Photos
)
Pakistani Actress Samina Ahmed: प्यार में पड़ने की कोई उम्र नहीं होती है, इस कहवात को अब तक हम सिर्फ सुनते आए थे लेकिन आज हमारे सामने इसका एक उदाहरण भी है. लेकिन जब कोई दादा-दादी, नाना-नानी बनने की उम्र में शादी करता है तो हर किसी की भौहें खड़ी हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ जब 72 साल की एक एक्ट्रेस ने अपने से दो साल छोटे शख्स के साथ निकाह रचा लिया. जी हां... 72 साल की एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Pakistani Tv Actress) ने 70 साल के शख्स के साथ निकाह तो कर लिया लेकिन उनका रिश्ता लोगों को बिल्कुल हजम नहीं हो पा रहा है.