Rakhi Sawant: धर्म बदलकर बनीं फातिमा, जेल में है पति, दांव पर लगा है निकाह...अब राखी ने रोजा रखकर कही ये बात
topStories1hindi1625419

Rakhi Sawant: धर्म बदलकर बनीं फातिमा, जेल में है पति, दांव पर लगा है निकाह...अब राखी ने रोजा रखकर कही ये बात

Rakhi Sawant First Roza: वजह चाहे कोई भी हो राखी सावंत को लाइमलाइट में बने रहना खूब आता है. पिछले दिनों राखी हर जगह छाई रहीं. अब रमजान के महीने में राखी ने भी रोजा रखा है और अपना पहला एक्सपीरियंस भी शेयर किया.

Rakhi Sawant: धर्म बदलकर बनीं फातिमा, जेल में है पति, दांव पर लगा है निकाह...अब राखी ने रोजा रखकर कही ये बात

Rakhi Sawant Latest News: राखी रावंत पिछले काफी समय से आदिल खान संग निकाह करके काफी चर्चा में हैं. या फिर यूं कहें कि राखी सावंत की जिंदगी में इस वक्त भूचाल आ चुका है.पहले राखी ने धर्म बदला, फिर निकाह किया और जब इस शादी का खुलासा हुआ तो खूब हंगामा मचा. फिलहाल आदिल खान (Adil Khan) राखी की शिकायत पर ही जेल में हैं तो वहीं राखी ने पहली बार रोजे रखे हैं. इंस्टाग्राम पर राखी ने निकाह के बाद रमजान का पहला एक्सीरियंस शेयर किया.


लाइव टीवी

Trending news