लहंगा, गले में हार, नाक में नथनी...Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की एक्ट्रेस बनीं दुल्हन, एक बेटे की है मां
topStories1hindi1563682

लहंगा, गले में हार, नाक में नथनी...Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की एक्ट्रेस बनीं दुल्हन, एक बेटे की है मां

TMKOC Priya Ahuja: आप सोच रहे होंगे कि भला तारक मेहता का उल्टा चश्मा की वो कौन सी  एक्ट्रेस है जो एक बेटे की मां होते हुए अब दुल्हन बनी हैं. तो चलिए आपको बता देते हैं वो कोई और नहीं बल्कि आपकी फेवरेट रीटा रिपोर्टर यानि प्रिया आहूजा हैं. 

लहंगा, गले में हार, नाक में नथनी...Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की एक्ट्रेस बनीं दुल्हन, एक बेटे की है मां

Priya Ahuja Video: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की यूं तो हर एक्ट्रेस पॉपुलर हैं लेकिन प्रिया आहूजा की बात ही कुछ और है. शो में भले ही उनका किरदार यानि रीटा रिपोर्टर कभी कभार ही नजर आती हो लेकिन सोशल मीडिया पर खबरों में कैसे बने रहना है वो प्रिया आहूजा को बखूबी आता है. अब वो दुल्हन बनकर छा गई हैं. व्हाइट सिल्वर लहंगा, गले में रानियों सा हार, नाक में नथ और सिर पर ओढ़ा सुहाग का लाल दुपट्टा. उन्हें देख यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि ये प्रिया आहूजा ही हैं. इस ब्राइडल लुक में वो काफी खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं. वहीं अगर आप सोच रहे हैं कि क्या वाकई एक बेटे की मां प्रिया ने शादी कर ली है तो जरा ठहर जाइए. दरअसल, ये सिर्फ एक फोटोशूट है. 


लाइव टीवी

Trending news