Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक और परेशानी से गोकुलधामवासी घिर गए हैं. क्या है वो चलिए बताते हैं आपको.
Trending Photos
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Updates: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोसायटी में फिर से एक नई मुसीबत आन खड़ी हुई है. गोकुलधाम में आए तो बप्पा जिससे हर कोई खुश था लेकिन ये क्या बप्पा के आते ही सोसायटी में कुछ ऐसा हो गया कि किसी को भी समझ ही नहीं आ रहा कि इस परेशानी का हल निकाले तो निकाले कैसे. हर किसी को बस बप्पा के चमत्कार की उम्मीद है. आखिर हुआ क्या है चलिए बताते हैं आपको.
दरअसल, भक्ति नाम की एक बच्ची को सपना आया कि गोकुलधाम के बप्पा ने सपने में उस दर्शन दिए हैं कि वो उसके साथ गरबा करने जरूर आएंगे. अब वो बच्ची उस सपने को सच मान बैठी है और जिद पर अड़ी है. इतना ही नहीं लड़की ने हठ भी कर लिया है कि जब तक बप्पा दर्शन नहीं देते वो ना तो कुछ खाएगी और ना ही कुछ पीएगी. यानि पूरी तरह अन्न जल का त्याग कर बैठी है बप्पा. अब ये सब जानकर गोकुलधामवालों की भी नींद उड़ गई है. हर कोई टेंशन में है कि भला इस परेशानी का हल कैसे निकाले. क्योंकि भक्ति अगर कुछ खाएगी नहीं तो उसकी तबीयक बिगड़ सकती है.
अब गोकुलधाम वाले मिलकर कुछ सोच रहे हैं वहीं इससे काफी आहत बापूजी ने भी जिद पकड़ने की ठान ली है कि जब तक भक्ति कुछ नहीं खाएगी तब तक वो भी कुछ नहीं खाएंगे और इससे सभी गोकुलधाम वाले और भी परेशान हैं क्योंकि सोसायटी में इस वक्त जेठालाल भी नहीं हैं. ऐसे में बापूजी की ये जिद परेशानी ही बढ़ाने वाली है.
क्या निकलेगा कोई हल?
अब एक आइडिया गोकुलधामवालों को आया तो है जिस पर सभी सहमत भी है. दरअसल, सभी ने तय किया है कि गोली को बप्पा बनाकर भक्ति के सामने भेजेंगे और तब हर कोई ऐसे ही दिखाएगा कि गोकुलधाम में वाकई गणपति आए है जिससे भक्ति की इच्छा भी पूरी हो जाएगी और वो जिद भी छोड़ देगी.