Travelling: इन खूबसूरत जगहों की करें तसल्ली से सैर, साथ में मोटी कमाई का भी मिल रहा ऑप्शन
Advertisement
trendingNow11029052

Travelling: इन खूबसूरत जगहों की करें तसल्ली से सैर, साथ में मोटी कमाई का भी मिल रहा ऑप्शन

करीब 2 साल बाद लोग अब बाहर घूमने (Travel) के लिए निकलने लगे हैं. ऐसे में आप अपने इस शौक को कमाई का जरिया भी बना सकते हैं. 

फाइल फोटो (साभार पिक्साबे)

नई दिल्ली: करीब 2 साल बाद कोरोना महामारी के मामले इन दिनों काफी कम हो चुके हैं. ऐसे में हर कोई बाहर घूमकर (Travel) आजादी का अहसास कर लेना चाहता है. हालांकि टिकट और होटल में कमरों के किराये आसमान छू रहे हैं. जिससे कई लोग असमंजस में हैं. 

  1. ट्रैवल के फोटो बेचकर करें कमाई
  2. फ्री स्टे और भोजन का पाएं मौका
  3. ट्रैवल ब्लॉगर बनकर पूरे करें सपने

आज हम आपको ट्रैवल (Travel) के कई ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप न केवल अपनी ट्रेवल कॉस्ट कम कर सकते है बल्कि होटलों में फ्री स्टे या मील भी इंज्वाय कर सकते है. इसके साथ ही आप सिर्फ घूमने के लिए इंसेंटिव भी कमा सकते हैं. 

ट्रैवल के फोटो बेचकर करें कमाई

यह सोशल मीडिया का दौर है. ऐसे में आपने जब तक सोशल मीडिया पर फोटो नही डाली, दुनिया के लिए आप घूमने गए ही नही. ऐसे में आप अपने इंस्टाग्राम या फेसबुक पर फोटो अपलोड कर पॉपुलर हो सकते हैं. इसके साथ ही अपनी ट्रैवल (Travel) वाली HD quality की शानदार फोटोज कई वेबसाइट को बेचकर मोटा मुनाफा भी कमा सकते है. 

Shutterstock, AdobeStock, 500px, Alamy इन दिनों ऐसी ही कई वेबसाइट हैं, जहां आप महज कुछ clicks के साथ अपना अकाउंट खोल कर अपने फोटो अपलोड कर सकते है.  इन वेबसाइट पर बड़ी बड़ी कंपनियां फोटो खरीदती हैं और हर एक फोटो की बिक्री पर अपलोड करने वाले को कमीशन मिलता है. 

फ्री स्टे और भोजन का पाएं मौका

अगर आप फ्री में सैर-सपाटा करना चाहते हैं तो SGS Group, Channelplay या MRSS India ज्वॉइन कर सकते हैं. ये भारत में ऐसी कंपनियां है, जहां आप Mystery Shopper बनने के लिए Apply कर सकते हैं. जिनका फॉर्म मंजूर हो जाता है, उन्हें ये कंपनियां कई होटलों या रेस्तत्रां वालों की सर्विस चेक करने के लिए भेजती हैं. कुछ कंपनियां मौज-मस्ती से भरे इस Audit के लिए आपको हजार रूपये तक प्रतिदिन भी देती है.

ट्रैवल ब्लॉगर बनकर पूरे करें सपने

अगर आप नई-नई जगहों पर ट्रैवलिंग के साथ ही लिखने (Travel Content Writer) का भी शौक रखते हैं तो आप Freelancer.com ज्वाइन कर सकते हैं. इस वेबसाइट समेत कई और भी ट्रेवल वेबसाइट्स हैं, जहां आप बतौर ट्रेवल ब्लॉगर घूमते फिरते कमाई कर सकते है. ये ट्रेवल पोर्टल गेस्ट Writer या ब्लॉगर की Vacancy अक्सर निकालते रहते है. फोटो के साथ अच्छा लेख लिखने वालों को ये पोर्टल खासा इंसेंटिव देते हैं.

ये भी पढ़ें- रणथंभौर जाने की कर रहे प्‍लानिंग, इस बार इन 2 वजहों से दिसंबर के दूसरे वीक में जाएं

इतनी ही नही भारत सरकार भी आपको 'देखो अपना देश' के तहत Incentive देगी. इसके लिए इंडिया टूरिज्म की वेबसाइट पर जाकर आप खुद को रजिस्टर्ड करवा सकते हैं. उसके बाद 15 नई लोकेशन देखने और उनके फोटो डालने पर सरकार आपको Incentive देगी. 

LIVE TV

Trending news