IRCTC महज 400 रुपये में घुमाएगा GOA, पढ़ें पूरा प्‍लान और कर लें तैयारी
Advertisement

IRCTC महज 400 रुपये में घुमाएगा GOA, पढ़ें पूरा प्‍लान और कर लें तैयारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज को 'हॉप ऑन हॉप ऑफ गोवा बाई बस' नाम से जारी किया है. इस पैकेज के तहत आईआरसीटीसी पर्यटकों को नॉर्थ और साउथ गोवा घूमने का मौका मिलेगा.

गोवा के लिए आईआरसीटीसी ने जारी किया नया प्‍लान. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : अगर आप भी क्रिसमस, नए साल या विंटर वैकेशन के दौरान कहीं घूमने जाने का प्‍लान कर रहे हैं और अगर गोवा का रुख करने की प्‍लानिंग बना रहे हैं तो आप आईआरसीटीसी के नए प्‍लान से खुश हो सकते हैं. इसके तहत आपको जेब भी कम ही ढीली करनी पड़ेगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने एक नया टूर प्‍लान जारी किया है, जिसमें लोगों को महज 400 रुपये में गोवा घुमाया जाएगा. बुकिंग IRCTC पोर्टल के जरिए ही की जा सकती है.

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज को 'हॉप ऑन हॉप ऑफ गोवा बाई बस' नाम से जारी किया है. इस पैकेज के तहत आईआरसीटीसी पर्यटकों को नॉर्थ और साउथ गोवा घूमने का मौका मिलेगा. यह पैकेज वैसे तो सिर्फ एक दिन का है, लेकिन इसमें पर्यटकों को गोवा के खूबसूरत नजारे दिखाए जाएंगे.

इस पैकेज के तहत पर्यटकों को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक गोवा के खूबसूरत नजारे दिखाने की योजना है. इस पैकेज में घूमने के लिए तीन विकल्प भी दिए गए हैं. इसके तहत नॉर्थ गोवा, साउथ गोवा, नॉर्थ और साउथ गोवा दोनों हैं. इसके तहत नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा घूमने के लिए प्रति व्‍यक्ति खर्च 400 रुपये है. वहीं नॉर्थ-साउथ गोवा दोनों घूमने के लिए 600 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

fallback

आईआरसीटीसी के इस सस्‍ते टूर पैकेज में लोकप्रिय गोवा के प्रसिद्ध स्‍थान जैसे साउथ सेंट्रल गोवा, डोना पॉला, गोवा साइंस म्यूजियम, मीरामर बीच, कला अकादमी, भगवान महावीर गार्डेन, पमजी मार्केट, कैसिनो प्‍वाइंट, बैसिलिका ऑफ बॉम जीसस शामिल होंगी. ये स्‍थान नॉर्थ गोवा टूर पैकेज का हिस्‍सा हैं.

इसके अलावा साउथ गोवा के टूर पैकेज में फोर्ट अगौड़ा, सिन्क्वेरियम बीच/फोर्ट, कंडोलिम बीच, सेंट एंटनी चैपल, सेंट एलेक्स चर्च, कैलंगूट बीच, बागा बीच, अंजना बीच, चोपारा फोर्ट और वागातोर बीच जैसी जगहें घूम सकेंगे. पर्यटक नॉर्थ ओर साउथ गोवा दोनों का पैकेज एक साथ ले सकते हैं. आईआरसीटीसी जिन बसों से पर्यटकों को घुमाएगा, उनमें भी कई अत्‍याधुनिक सुविधाएं होंगी. इनमें पीए सिस्टम और एलईडी टीवी होगा.

Trending news