Thailand घूमने की ख्वाहिश पूरी करेगा IRCTC, जाने कैसे बुक होगी टिकट?
topStories1hindi1549751

Thailand घूमने की ख्वाहिश पूरी करेगा IRCTC, जाने कैसे बुक होगी टिकट?

Thailand tour: IRCTC आपकाे थाईलैंड लेकर जाएगा. इसकाे लेकर टूर पैकेज जारी किया गया है. यह ऑफर 27 मार्च से 22 मार्च तक रहेगा.

Thailand घूमने की ख्वाहिश पूरी करेगा IRCTC, जाने कैसे बुक होगी टिकट?

Tour Package: यदि आपका सपना थाईलैंड जाने का है तो आईआरसीटीसी (IRCTC) अब इस सपने को पूरा करेगा. टूरिज्म को बढ़ावा देने के मकसद से आईआरसीटीसी ने टूर पैकेज जारी किया है. यह पैकेज मार्च की शुरुआत में मिलेगा. होली के बाद आपको लखनऊ से थाईलैंड का हवाई यात्रा कराई जाएगी. इसकी शुरुआत 17 मार्च 2023 से होगी. यहां के कई खूबसूरत नजारे आपका दिल जीत लेंगे. इस टूर पैकेज को लेकर के विदेश जाने वाले लोग काफी उत्साहित भी हैं.


लाइव टीवी

Trending news