Vaishno Devi Yatra 2021: वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा पर जाने का बना रहे प्लान तो जान लें ये नियम, अनदेखी पड़ेगी भारी
Advertisement
trendingNow1987634

Vaishno Devi Yatra 2021: वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा पर जाने का बना रहे प्लान तो जान लें ये नियम, अनदेखी पड़ेगी भारी

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कोरोना (Coronavirus) महामारी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी की है. इन नियमों की अनदेखी करने पर आपको यात्रा के दौरान परेशानी उठानी पड़ सकती है. 

Vaishno Devi Yatra 2021: वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा पर जाने का बना रहे प्लान तो जान लें ये नियम, अनदेखी पड़ेगी भारी

नई दिल्ली: अगले महीने 3 अक्टूबर 2021 से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं और इसी को देखते हुए वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा (Vaishno Devi Yatra) को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. अगर आप Vaishno Devi Yatra पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ जरूरी नियमों को जान लें. इन नियमों की अनदेखी करने पर आपको यात्रा के दौरान परेशानी उठानी पड़ सकती है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कोरोना (Coronavirus) महामारी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी की है. 

  1. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है.
  2. यात्रियों को अपने साथ फोटो पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ रखना होगा.
  3. बोर्ड ने कोरोना महामारी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी की है.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी

इस गाइडलाइन के तहत उन्हीं तीर्थयात्रियों को अनुमति दी जाएगी जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके अलावा आपके फोन में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन होना जरूरी है.

कोरोना टेस्ट जरूरी

केवल उन्हीं लोगों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं. फेस मास्क अनिवार्य होगा. जम्मू-कश्मीर से बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को कोविड एंटीजेन टेस्ट करवाना होगा. जिन लोगों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव होगी, उन्हें ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी. जम्मू-कश्मीर के रेड जोन से आने वाले लोगों को भी कोविड एंटीजेन टेस्ट करवाना होगा. 

मूर्तियों को छूने की इजाजत नहीं

तीर्थयात्रियों को गर्भ गृह में प्रवेश से पहले अपने हाथ पैर साबुन से धोने होंगे और हर समय 6 फीट की सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी. मूर्तियों को छूने की इजाजत नहीं होगी. 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है.

देश की ये Camping Sites हैं सबसे खास, एडवेंचर के हैं शौकीन तो एक बार जरूर जाएं

ये कागजात रखना जरूरी

यात्रियों को अपने साथ फोटो पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ रखना होगा. पहचान पत्र के रूप में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड रख सकते हैं.

यहां से ले सकते हैं रजिस्ट्रेशन स्लिप 

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है. आप यात्रा के रजिस्ट्रेशन की पर्ची और सभी चीजें आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं.

ऑनलाइन यात्रा पर्ची श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से मिलेगी. वेबसाइट पर जाकर पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद एक आईडी और पासवर्ड का चयन करना होगा. उपयोगकर्ता का नाम और पासवर्ड बोर्ड की वेबसाइट के होम पेज पर डालकर यहां से रजिस्ट्रेशन स्लिप ले सकते हैं.  

Trending news