3 बार आए ऐसे मौके, जब प्रधानमंत्री को खुद पेश करना पड़ा बजट, जानिए क्यों?
topStories1hindi494316

3 बार आए ऐसे मौके, जब प्रधानमंत्री को खुद पेश करना पड़ा बजट, जानिए क्यों?

Budget 2019: यह पहली बार नहीं है जब नियमित वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट पेश नहीं कर पा रहे हैं. इससे पहले आजादी के बाद ऐसे तीन मौके आए, जब खुद प्रधानमंत्रियों को बजट पेश करना पड़ा.

3 बार आए ऐसे मौके, जब प्रधानमंत्री को खुद पेश करना पड़ा बजट, जानिए क्यों?

नई दिल्लीः 2019 का बजट पेश होने में सिर्फ एक दिन बाकी है. इस बार नियमित वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीमार होने के कारण जगह पीयूष गोयल Budget पेश करेंगे. लेकिन ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी आजादी के बाद इतिहास में तीन मौके आए जब खुद प्रधानमंत्री को बजट पेश करना पड़ा. 


लाइव टीवी

Trending news