बजट 2020: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, IPO लाकर LIC में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
Advertisement

बजट 2020: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, IPO लाकर LIC में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए कहा, 'यह बजट आय और क्रय शक्ति को बढ़ाएगा.' 

बजट 2020: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, IPO लाकर LIC में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आम बजट (budget 2020) पेश करते हुए LIC को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार एलआईसी का आईपीओ लाएगी और आईपीओ के जरिए एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार. 

इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में आम बजट पेश करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत है और मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखा गया है.

सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए कहा, "अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत है और मुद्रास्फीति अच्छी तरह से नियंत्रित है. यह बजट आय और क्रय शक्ति को बढ़ाएगा. हमारे लोगों को लाभदायक रोजगार दिया जाना चाहिए और हमारे उद्योगों को तंदरुस्त होना चाहिए. इस बजट का उद्देश्य अनुसूचित जाति और जनजाति के सभी सदस्यों, सभी महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदाय के सभी लोगों की आकांक्षाओं को पंख प्रदान करने का है."

उन्होंने यह भी कहा कि घटे हुए वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) की वजह से एक औसत परिवार अब अपने मासिक खर्चे का चार प्रतिशत बचाता है. इसके अलावा प्रणाली में 60 लाख नए करदाताओं को जोड़ा गया है और अर्थव्यवस्था को औपचारिक बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.

Trending news