Budget 2023: आज के बजट की सबसे बड़ी खबर, एक नजर में यहां जान‍िए क्‍या हुआ सस्‍ता और क्‍या महंगा
topStories1hindi1553476

Budget 2023: आज के बजट की सबसे बड़ी खबर, एक नजर में यहां जान‍िए क्‍या हुआ सस्‍ता और क्‍या महंगा

Budget 2023: व‍ित्‍त मंत्री के बजट के बाद महंगी और सस्‍ती होने वाली चीजों पर सभी की न‍िगाहें रहती हैं. इस दौरान कई चीजों पर टैक्‍स बढ़ाया गया तो कई पर घटाया गया.

Budget 2023: आज के बजट की सबसे बड़ी खबर, एक नजर में यहां जान‍िए क्‍या हुआ सस्‍ता और क्‍या महंगा

Union Budget 2023: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार पांचवी बार देश का आम बजट पेश क‍िया. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंत‍िम पूर्ण बजट है. इसके बाद अगले साल सरकार की तरफ से अंतर‍िम बजट पेश क‍िया जाएगा. क्‍योंक‍ि 2024 में लोकसभा चुनाव होने प्रस्‍ताव‍ित हैं. व‍ित्‍त मंत्री के बजट के बाद महंगी और सस्‍ती होने वाली चीजों पर सभी की न‍िगाहें रहती हैं. इस दौरान कई चीजों पर टैक्‍स बढ़ाया गया तो कई पर घटाया गया.


लाइव टीवी

Trending news