Budget 2019: ससंद में बजट पेश करते हुए बोले पीयूष गोयल, 'सभी करदाताओं का शुक्रिया'
1948 से चुनावी साल में अंतरिम बजट की परंपरा जारी है. लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेगी. आर्थिक सर्वेक्षण भी जुलाई में ही पेश किया जाएगा.
- इस साल लोकसभा चुनाव की वजह से पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट है.
- छोटे सीमांत किसानों के खाते में हर साल आएंगे 6000 रुपये.
- गोयल ने कहा, 40 साल से लटका हुआ OROP लागू किया गया.
Trending Photos
)
वित्त मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार को मोदी सरकार के वर्तमान कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रहे हैं. यह एक अंतरिम बजट है. अरुण जेटली की तबीयत खराब होने की वजह से पीयूष गोयल बजट पेश कर रहे हैं. गोयल ने बजट पेश करते हुए कहा कि पिछले सालों में बीजेपी सरकार ने कमरतोड़ मंहगाई की भी कमरतोड़ दी है. बता दें कि 1948 से चुनावी साल में अंतरिम बजट की परंपरा जारी है. लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेगी. आर्थिक सर्वेक्षण भी जुलाई में ही पेश किया जाएगा.
बजट को लेकर इससे पहले उस समय भ्रम की स्थिति बन गई थी जब वाणिज्य मंत्रालय ने मीडिया को भेजे एक व्हॉट्सएप संदेश में, "2019-20 के बजट को अंतरिम बजट न बताकर इसे 2019-20 के आम बजट के तौर पर बताया.’’ हालांकि, वित्त मंत्रालय ने बाद में स्पष्ट करते हुए कहा कि यह अंतरिम बजट ही होगा.