Chhattisgarh Election 2023 Live: भूपेश बघेल की दहाड़, इसलिए बीजेपी वाले ला रहे हैं बाहरी नेता
Advertisement
trendingNow11954150

Chhattisgarh Election 2023 Live: भूपेश बघेल की दहाड़, इसलिए बीजेपी वाले ला रहे हैं बाहरी नेता

Chhattisgarh Chunav 2023 Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनावी प्रचार जोरों पर हैं, कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इन सबके बीच हम हर एक पल की जानकारी आपको देते रहेंगे. हर अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ.

Chhattisgarh Election 2023 Live: भूपेश बघेल की दहाड़, इसलिए बीजेपी वाले ला रहे हैं बाहरी नेता

Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Updates: दूसरे चरण में यानी 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान होना है. पहले चरण के मतदान को बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने अपने पक्ष में बताया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हम सिर्फ वादे और दावे नहीं करते हैं. पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस ने जो काम किए उसका असर जमीन पर नजर भी आ रहा है. पहले चरण में जिस तरह से जनका का बड़े स्तर पर समर्थन मिला है उससे साफ है कि फाइनल नतीजा किसके पक्ष में जाने वाला है. इन सबके बीच बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस अपनी करनी का नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहे. अपनी कामयाबी का जिस तरह से कांग्रेस के नेता बखान करते हैं. उसके पीछे के सच को जनता समझ रही है. दूसरे चरण के चुनाव में भी जनता पहले चरण की तरह बीजेपी को सरकार में लाने का फैसला कर चुकी है. अब तो सिर्फ औपचारिक नतीजों का इंतजार है.

'बीजेपी को बाहरी नेताओं की पड़ी जरूरत'

प्रदेश भाजपा के नेताओं की उदासीनता को देखते हुए भाजपा बाहर के नेताओं को आयात करके ला रही है. लेकिन प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है, इन कमीशनखोरों को फिर से सबक सिखाना है.नरेंद्र मोदी जी को टेबल के नीचे छिपने को मजबूर कर देने वाले “सेठ” को अपनी हार दिखाई दे रही है.रायपुर दक्षिण में भी कांग्रेस जीत रही है. इस बार जैसा काम राजनांदगांव की जनता ने किया है, वैसा ही रायपुर दक्षिण की जनता करने जा रही है.बस देखना ये है कि कौन बड़े अंतर से हारता है.

70 सीट के लिये होगा मतदान

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे वोट केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केंद्रों में सवेरे 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक  मतदान होगा.  दूसरे चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. कुल 1 करोड़ 63 लाख से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

पुलिस वालों पर एक्शन

सरगुजा ब्रेकिंग निर्वाचन कार्य में लापरवाही करना 3 पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया. प्रधान आरक्षक प्रवीण चंद तिवारी और रिजयुस कुजूर निलंबित. उप निरीक्षक अलंगो दास को किया गया लाइन अटैच. निर्वाचन ड्यूटी के दौरान तीनों पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती थी.

रैलियों का रेला
सीएम भूपेश बघेल का प्रचार अभियान जारी  है. धमतरी में रोड शो करने के साथ  11 बजे गरियाबंद के लिए होंगे रवाना. देवभोग के साथ राजिम में आयोजित सभा को करेंगे संबोधित. सिहावा के सांकरा में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. रामलीला मैदान भखारा में सभा के साथ  शाम को पाटन में चुनावी रैली करने वाले हैं

भ्रष्टाचार को लेकर राजनाथ का कांग्रेस सरकार पर हमला, कहा- हीरो नहीं जीरो है

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके लोग कहते हैं कि हम ही हीरो हैं, यह हीरो नहीं जीरो हैं और उन्हें विदा करने का समय आ गया है. रक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने पर तीन से चार वर्ष के भीतर वामपंथी उग्रवाद को यहां से समाप्त कर दिया जाएगा. सिंह ने सीतापुर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ''जब से राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व में भूपेश बघेल की सरकार आई है तब से राज्य में भ्रष्टाचार इस सीमा तक बढ़ गया है कि 30 टका सीधे-सीधे ऊपर जाता है. यहां जिसे मिलता है केवल खाता है..ऐसी भूखी और भ्रष्ट सरकार आपने कभी देखी नहीं होगी.''

भाजपा ने पूर्व CRPF कर्मी पर लगाया है दांव

भाजपा ने राज्य के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पूर्व कर्मचारी राम कुमार टोप्पो को कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री अमरजीत भगत के खिलाफ मैदान में उतारा है. सीतापुर उन 70 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, जहां 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा. राज्य में सात नवंबर को 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है.

भारत का चरित्र कभी भी किसी अन्य देश पर हमला करने या उसकी जमीन पर कब्जा करने का नहीं रहा: राजनाथ

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत का चरित्र कभी भी किसी अन्य देश पर हमला करने या उसकी एक इंच जमीन पर कब्जा करने का नहीं रहा है, लेकिन ‘‘हमने संकल्प लिया है कि यदि किसी ने हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, तब किसी को नहीं बख्शा जाएगा’’. छत्तीसगढ़ के सीतापुर, भरतपुर-सोनहत और पाटन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए सिंह ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि पार्टी खुद के 'हीरो' होने का दावा करती है, लेकिन वह विकास करने में 'जीरो' है. उन्होंने कहा कि भाजपा अगर राज्य की सत्ता में आती है, तो अगले तीन-चार वर्षों में राज्य से नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा तथा जबरन धर्म परिवर्तन पर रोक लगाई जाएगी.

भारत एक शक्तिशाली देश...

सिंह ने भरतपुर में एक सभा में कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक शक्तिशाली देश के रूप में उभरा है और दुनिया में इसकी प्रतिष्ठा बढ़ी है. भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और आर्थिक विशेषज्ञों और वित्तीय फर्मों के अनुसार अगले तीन वर्षों में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा. दो अन्य देश अमेरिका और चीन होंगे.''

Trending news