MP Election Live: दमोह में बोली प्रियंका गांधी- बिहार की तरह MP में भी हो जाति-जनगणना
Advertisement
trendingNow11933482

MP Election Live: दमोह में बोली प्रियंका गांधी- बिहार की तरह MP में भी हो जाति-जनगणना

Madhya Pradesh Assembly Polls 2023 Live Update 28th October: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...

MP Election Live: दमोह में बोली प्रियंका गांधी- बिहार की तरह MP में भी हो जाति-जनगणना
LIVE Blog
28 October 2023
21:46 PM

सतना जिले में सात विधानसभा सीटों में मची उथल-पुतल

सतना जिले में सात विधानसभा सीटों में मची उथलपुतल को बीजेपी शीर्ष नेतृत्व में शांत कराने में लगे हुए है. बीजेपी में नागौद से बगावत की उठी चिंगारी बुझा दी गई, टिकट न मिलने से नाराज चल रहे बागियों को बीजेपी शांत करने मे लगी हुई है. इस चिंगारी का नेतृत्व कर रहे गगनेंद्र सिंह ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया और अपना नामांकन पत्र निकालने की घोषणा की, जिले की अन्य विधानसभा क्षेत्र के टिकट के दावेदार में उनके इस निर्णय के साथ खड़े हुए और बीजेपी अब एक जुट होकर चुनाव मैदान में उतरेगी.

20:45 PM

पार्टी से निकले भाजपा नेताओं की हो रही है अपने घर वापसी

मध्य प्रदेश में हॉट सीट के नाम पर विख्यात दतिया की विधानसभा सीट की हवा आए रोज परिवर्तित हो रही है. प्रदेश के नेताओं की दतिया पर इसलिए भी निगाहे है कि दतिया विधानसभा 22 से चौथी बार प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा प्रत्याशी है. गृहमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के निकट माने जाने वाले पूर्व पाठ पुस्तक निगम उपाध्यक्ष अवधेश नायक नए गृहमंत्री से नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी छोड़ी और कांग्रेस का दामन थामा कांग्रेस ने भी कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर पहले उन्हें कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हुए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अवधेश नायक के पुतले जालना शुरू कर दिए थे. कांग्रेस ने उनका टिकट वापस ले लिया जिससे अब भाजपा से कांग्रेस में पहुंचे उनके समर्थक धीमे-धीमे भाजपा में रिटर्न हो रहे हैं.

20:00 PM

अमित शाह का उज्जैन दौरा कार्यक्रम

- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 अक्टूबर रविवार को आमसभा को संबोधित करेंगे.
- अमित शाह इंदौर से सड़क मार्ग द्वारा शाम 5.30 बजे उज्जैन आएंगे.
- सबसे पहले बाबा महाकालेश्वरः के दर्शन करेंगे उसके बाद शाम 06 बजे शहर के शहीद पार्क के यहां भाजपा प्रत्याशीयों के पक्ष में आम सभा को संबोधित करेंगे.
- आमसभा के बाद संभाग के विरिष्ठजनों के साथ बैठक कर रात्रि विश्राम उज्जैन में ही करेंगे.
- अमित शाह एवं सभा मे आने वाले आम जन की सुरक्षा में IG संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में 2 DIG, 3 SP, 7 ADSP, 20 CSP, सहित 1500 पुलिस जवान तैनात रहेंगे.

18:25 PM

MP में भी जातिगत जनगणना जरूरी: प्रियंका

दमोह में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हम कह रहे हैं कि जातिगत जनगणना करो. बिहार में जातिगत जनगणना कि गई है जिसके अनुसार वहां 84% जनता SC, ST और OBC है. लेकिन अगर आप नौकरियों में बड़े-बड़े पदों को देखेंगे कि इन समुदायों का प्रतिनिधित्व क्या है तो आप पाएंगे कि इतना प्रतिनिधित्व नहीं है.

16:30 PM

राजनादगांव में 29 अक्टूबर को होगी राहुल गांधी की जनसभा

राजनादगांव में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी आगामी 29 अक्टूबर को कांग्रेस के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस पार्टी द्वारा शहर के स्टेट हाई स्कूल में तैयारिया पूरी कर ली है. मैदान में हजारों लोगो के बैठने के इंतजाम के लिहाज से भव्य पंडाल बनाया गया है. राजनादगांव कांग्रेस शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि राजनादगांव जिले की चार विधान सभाओं सहित मोहला मानपुर और खैरागढ़ विधान सभा के उम्मीदवार और बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. प्रदेश में हाई प्रोफाइल सीट माने जाने वाले राजनादगांव विधान सभा क्षेत्र में राहुल गांधी की सभा कराकर कांग्रेस इस बार तीन बार के विधायक रहे पूर्व मुख्य मंत्री के साथ एक बार फिर से जोर आजमाइश कर रही है. राजनादगांव से कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को मैदान में उतारा है.

15:41 PM

25 सालों से सरकार से एक ही गुहार लगा रहे मैहर गांव के लोग

मैहर के रामनगर का छोटा सा गांव करौंदिया कहने को तो मध्यप्रदेश का एक हिस्सा है लेकिन पिछले 25 सालो से प्रदेश से अलग दिख रहा है. टापू में तब्दील इस गांव की सड़के ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई है. ग्रामीणों की माने तो बारिश में नदी गांव के चारों ओर घेरकर अपनी आगोश में ले लेती है. बेहद जरूरी काम और बीमारो को तैरकर नदी पार करनी होती हैं. मरीज किस्मत से ही अस्पताल पहुंच पाते हैं. गांव के एकमात्र स्कूल में ताला लटक जाता है. नेता मंत्री 5 साल में एक बार वोट मांगने आते हैं और चुनाव के बाद फिर अपनी शक्ल भी नही दिखाते. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन नेताओं और स्थानीय मंत्री रामखेलावन पटेल को कई बार ज्ञापन आवेदन निवेदन किया, लेकिन आश्वासन कभी सुविधा मुहैया का जरिया न बन सका.

15:13 PM

कटंगी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ने दाखिल किए नामांकन पत्र

आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में कटंगी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के गौरव पारधी ने बैल गाड़ी में सबार होकर अपने समर्थकों के साथ एडीएम कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किए. भाजपा ने युवा नेता गौरव सिंह पारधी को अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है.

14:09 PM

जातिगत जनगणना पर प्रियंका गांधी बयान

प्रियंका गांधी ने कहा कि हम कह रहे हैं कि जातिगत जनगणना करो. बिहार में जातिगत जनगणना की गई है, जिसके अनुसार वहां 84 प्रतिशत जनता यानी SC,ST और OBC है. लेकिन अगर आप नौकरियों में बड़े-बड़े पदों को देखेंगे कि इन समुदायों का प्रतिनिधित्व क्या है तो आप पाएंगे कि इतना प्रतिनिधित्व नहीं है.

12:31 PM

कमलनाथ का शिवराज सिंह चौहान पर हमला, बोले- बेरोजगारी दूर करने से पहले BJP नेताओं को बेरोजगार बनाना है

कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है और कहा है कि बीजेपी ने प्रदेश को चौपट बना दिया है. बुंदेलखंड को बुंदेलखंड पैकेज का लाभ नहीं मिला. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें बेरोजगारी दूर करने से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को बेरोजगार बनाना है.

09:59 AM

गुना-विदिशा सीट से बीजेपी अब तक तय नहीं कर पाई नाम

भारतीय जनता पार्टी (BJP) गुना और विदिशा में उलझन में हैं और अब तक दोनों सीटों से प्रत्याशियों के नाम नहीं तय कर पाई. नामांकन के दो दिन शेष बचे हैं, लेकिन बीजेपी इन विधानसभा सीटों पर नामों को लेकर सहमति नहीं बना पाई है. हालांकि, गुना में अड़चन कम हैं, जबकि विदिशा में घमासान ज्यादा है. नामांकन फॉर्म भरने का आखिरी दिन 30 अक्टूबर  है, लेकिन बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर अभी भी कलह जारी है.

09:45 AM

बागियों ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किल

टिकट ना मिलने पर बागियों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, जिससे बीजेपी-कांग्रेस की मुसीबत बढ़ सकती है. बीजेपी से महू से 2 बार के विधायक अंतरसिंह दरबार ने नामांकन दाखिल किया है. बुरहानपुर से बीजेपी के बागी हर्षवर्धन चौहान 30 अक्टूबर को नामांकन भरेंगे. मनावर से पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने बतौर निर्दलीय फॉर्म दाखिल किया. शुजालपुर से कांग्रेस के बागी योगेंद्र सिंह ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके अलावा कुछ अन्य बागी नेता भी नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इसमें मनावर में कांग्रेस से राधेश्याम मुवेल, देपालपुर बीजेपी के बागी राजेंद्र चौधरी, जोबट सीट से बीजेपी के बागी माधोसिंह डावर, जावद से कांग्रेस के बाल किशन धाकड़, मलहारगढ़ से कांग्रेस के श्यामलाल जोकचंद, झाबुआ से कांग्रेस के जेवियर मेढ़ा, धार से बीजेपी के राजीव यादव और अनंत अग्रवाल, बदनावर से कांग्रेस के अभिषेक सिंह शामिल हैं.

Trending news