Rajasthan Assembly Election Ticket Distribution: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) हो या कांग्रेस Congress) दोनों पार्टियों ने मिलकर 'वंशबेल' को बढ़ावा दिया है.
Trending Photos
Rajasthan Assembly Election Ticket Distribution: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने टिकट वितरण को लेकर कई नियमों का ढिंढोरा पीटा और वंशवाद को बढ़ावा नहीं देने की बात की. लेकिन, जब बात टिकट देने की आई तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ने नियम को ताक पर रख दिया. इस बार के चुनाव में बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों पार्टियों ने मिलकर 'वंशबेल' को बढ़ावा दिया है.
200 में से 26 टिकट नेता परिवारों को दिए
राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) में टिकट पर वंशवाद की तस्वीर साफ दिख रही है. कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) के 200 में से 26 टिकट नेता परिवारों को दिए गए हैं. इनमें से 15 टिकट नेताओं के बेटों, 6 टिकट बेटी-पोती और 3 टिकट पत्नियों को दिए गए हैं. इसके अलावा एक टिकट पुत्रवधु और एक टिकट रिश्तेदार को दिया गया है.
बीजेपी ने इन्हें दिया टिकट
बीजेपी ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला को देवली उनियारा से प्रत्याशी बनाया है. पार्टी ने पूर्व विधायक धर्मपाल चौधरी के बेटे और मुंडावर सीट से मौजूदा विधायक मंजीत चौधरी को भी टिकट दिया है. बीजेपी ने पूर्व मंत्री दिगंबर सिंह के बेटे शैलेश सिंह को डीग-कुम्हेर सीट से उतारा है. पार्टी ने सांवरलाल जाट के बेटे रामस्वरूप लांबा को नसीराबाद से, गौतमलाल मीणा के बेटे कन्हैयालाल मीणा को धरियावाद से, नंदलाल मीणा के बेटे हेमंत मीणा को प्रतापगढ़ से, किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी को राजसमंद से, महेन्द्र सिंह मेवाड़ के बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़ को नाथद्वारा से टिकट दिया है. इसके अलावा सिद्धि कुमारी, झाबरसिंह खर्रा, ज्योति मिर्धा, सुमिता भीचर को टिकट मिला है.
कांग्रेस ने इन्हें दिया है टिकट
कांग्रेस ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को टोंक से टिकट दिया है, जो पार्टी के दिग्गज नेता रहे राजेश पायलट के बेटे हैं. ओसियां से दिव्या मदेरणा को टिकट मिला है, जिनके पिता महिपाल मदेरणा गलहोत सरकार में मंत्री थे और उनके दादा परसराम मदेरणा भी मंत्री रहे थे. नोखा सीट से विधायक रहे रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी को कांग्रेस ने इसी सीट से टिकट दिया है. पार्टी ने पूर्व विधायक स्वर्गीय पंडित भंवर लाल शर्मा के बेटे पंडित अनिल शर्मा को सरदारशहर विधानसभा के प्रत्याशी बनाया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला के बेटे बृजेंद्र ओला को कांग्रेस ने झुंझुनूं सीट से टिकट दिया है. कांग्रेस ने रामगढ़ से मौजूदा विधायक शाफिया खान को इस बार उनके पति जुबेर खान को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस के 5 बार के विधायक रहे भंवरलाल मेघवाल के बेटे मनोज मेघवाल को पार्टी ने सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है. इसके अलावा पार्टी ने मेवाराम जैन, रीटा चौधरी, दानिश अबरार, विजयपाल मिर्धा, महेंद्र विश्नोई, प्रीति शक्तावत, विवेक धाकड़ और रोहित बोहरा को भी टिकट दिया है.