Boiled Eggs Side Effect: जिम जाने वाले हो जाएं अलर्ट, ज्यादा उबले हुए अंडे खाने से भी हो सकता है साइड इफेक्ट
Advertisement
trendingNow11232214

Boiled Eggs Side Effect: जिम जाने वाले हो जाएं अलर्ट, ज्यादा उबले हुए अंडे खाने से भी हो सकता है साइड इफेक्ट

Excessive Eating Of Boiled Eggs: शरीर में प्रोटीन की कोई कमी न हो इसके लिए कई लोग अंडे का सेवन करते हैं, लेकिन इसे सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए, वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

Boiled Eggs Side Effect: जिम जाने वाले हो जाएं अलर्ट, ज्यादा उबले हुए अंडे खाने से भी हो सकता है साइड इफेक्ट

Side Effect of Boiled Eggs: अंडे को प्रोटीन का रिच सोर्स माना जाता है, ये एक ऐसा न्यूट्रिएंट है जिसके जरिए हमारे मसल्स स्ट्रॉन्ग बनते हैं. यही कारण है कि जिम में वर्कआउट करने वाले लोग बॉयल्ड एग खाना पसंद करते हैं. भले ही इसे खाने से शरीर को काफी न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं लेकिन उबले हुए अंडे को ज्यादा नहीं खाना चाहिए क्योंकि ये नुकसानदेह भी साबित हो सकता है.

बॉयल्ड एग के साइड इफेक्ट्स
कई हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं उबले हुए अंडे के कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं, इसलिए इसका सीमित मात्रा में ही सेवन करना चाहिए. बॉयल्ड एग डाइट की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि इस पर डिपेंड रहने से हमारे शरीर को वो तमाम न्यूट्रिएंट्स नहीं मिल पाते हैं जिसकी जरूरत होती है.

यह भी पढ़ें- Green Chilli Benefits: High BP से लेकर Cancer के खिलाफ असरदार है हरी मिर्च, लेकिन जरूरत से ज्यादा खाने से होगा नुकसान

बाकी हेल्दी चीजें न छोड़ें
बॉयल्ड एग डाइट (Boiled Egg Diet) खाने वाले लोग अक्सर मक्का, आलू, मटर जैसी अहम चीजों से दूरियां बनाने लगते हैं, जिससे शरीर में कई अहम पोषक तत्वों की कमी होने लगी. चूंकि इससे संतुलित भोजन के मिशन पर असर पड़ता है, इसलिए बेहतर है कि उबले हुए अंडे खाने के साथ-साथ जरूरी फूड्स को न छोड़ें.

यह भी पढ़ें- White Rice Risk: सफेद चावल से बढ़ता है Type 2 Diabetes का खतरा, इस हेल्दी ऑप्शन को चुनना बेहतर

एक दिन में कितने बॉयल्ड एग खा सकते हैं.
अगर आप जिम करने के साथ एक दिन में 2 उबले हुए अंडे खाएंगे तो ये सेहत के लिए बुरा नहीं है, लेकिन इसके साथ आप बाकी हेल्दी फूड्स भी खाते रहें. अंडे में सैचुरेटेड फैट और कॉलेस्ट्रोल भी होता है जो दिल और लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है. जरूरत से ज्यादा अंडे खाने वालों को दिल की बीमारियों का खतरा बना रहता है, हालांकि सीमित मात्रा में बॉयल्ड एग खाने वालों को डरने की जरूरत नहीं है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news