Hair Care Tips: स्कैल्प में होता है दर्द? अपनाएं ये टिप्स, दिक्कत होगी दूर
Advertisement
trendingNow11785610

Hair Care Tips: स्कैल्प में होता है दर्द? अपनाएं ये टिप्स, दिक्कत होगी दूर

Scalp Pain:  बालों की जड़ों में दर्द होता है . इस दर्द को इग्नोर करना मुश्किल हो जाता है. हम यहां आपको बताएंगे कि स्कैल्प में दर्द होने पर क्या करें?

Hair Care Tips: स्कैल्प में होता है दर्द? अपनाएं ये टिप्स, दिक्कत होगी दूर

How To Remove Hair Roots Pain: कई लोगों के बालों की जड़ों में दर्द होता है . बालों की जड़ों में दर्द के पीछे कई कारण होते हैं. जैसे की टाइट हेयर स्टाइल बनाना, या फिर नमी की कमी होना. ऐसे में कई बार स्कैल्प (scalp) की त्वचा में रक्त वाहिकाओं में सूजन आ जाती है. ऐसे में बालों की जड़ों में तेज दर्द होता है. हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे नेचुरल चीजें (natural things) जो कि आपके बालों की जड़ों के दर्द को दूर करने में मदद करेंगे. 

बालों की जड़ों के दर्द को दूर करने के उपाय

 ढीला बांधे

कई बार बालों को टाइट बांधने से आपके बालों (Hairs) की जड़ों में खिंचाव होता है और नसों में  सूजन आ जाती है. ऐसे में बालों की जड़ों में दर्द होने लगता है. यहां तक कि यह बालों को नुकसान भी पहुंचाते हैं. इससे बाल पतले भी हो जाते हैं. ऐसे में आपको बालों को ढीला कर के ही बांधना चाहिए.
हेयर प्रोडक्ट्स से दूरी बनाएं

कई बार हेयर प्रोडक्ट्स (hair products) भी बालों को नुकसान पहुंचाने लगते हैं जैसे कि ड्राई शैंपू (dry shampoo) बालों के दर्द का एक बड़ा कारण है. यह बालों की जड़ों को ड्राई बना देता है और तेज दर्द का कारण बन जाता है.  इससे बालों की जड़ों में तेज दर्द होने लगता है. ऐसे में आपको इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचना चाहिए और कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल बालों में करना चाहिए.

स्कैल्प की करे सफाई

स्कैल्प की सफाई करके आप अपने बालों के दर्द से बच सकते हैं. बालों की सही सफाई ना करने से आपकी स्कैल्प (scalp) पर गंदगी हो जाती है जिसके कारण इंफेक्शन होने लगता है. यह बालों की जड़ी में सूजन व दर्द का कारण बन जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

Trending news