Nails Care Tips: नेल एक्सटेंशन के बाद नाखून हो गए हैं कमजोर? तो इन तरीकों से करें देखभाल
Advertisement
trendingNow11359705

Nails Care Tips: नेल एक्सटेंशन के बाद नाखून हो गए हैं कमजोर? तो इन तरीकों से करें देखभाल

Nail Extensions: आजकल नेल एक्सटेंशन का काफी चलन है. लेकिन नेल एक्सटेंशन के बाद नाखून काफी कमजोर हो जाते हैं.ऐसे में नाखूनों की देखभाल करनी चाहिए. हम यहां आपको बताएंगे कि आप अपने नाखूनों की किस तरह करनी चाहिए? 
 

Nails Care Tips: नेल एक्सटेंशन के बाद नाखून हो गए हैं कमजोर? तो इन तरीकों से करें देखभाल

Tips To Repair Damaged Nails After Extensions: आजकल नेल एक्सटेंशन का काफी चलन है.जी हां नेल एक्सटेंशन करवाने से नाखूनों की खूबसूरती काफी बढ़ जाती है. लेकिन कई बार इसको हटवाने से आपके नाखून कमजोर हो जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स आपके नाखूनों को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में नेल एक्सटेंशन हटवाने के बाद नाखूनों की खास देखभाल की जरूरत होती है. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप अपने नाखूनों की किस तरह करनी चाहिए? चलिए जानते हैं.
इस तरह से करें नाखूनों की देखभाल-
नाखूनों को छोटा करें-

नेल एक्सटेंशन हटवाने के बाद नाखूनों की कटिंग अवश्य कर लें.क्योंकि जब आप एक्सटेंशन हटवाती हैं तो नाखून तब तक काफी बड़े हो चुके होते हैं. ऐसे में नेल एक्सटेंशन हटवाने के बाद नाखूनों को ट्रिम करना आवश्यक हो जाता है. बता दें नेल एक्सटेंशन करवाते के बाद नाखून कमजोर हो जाते हैं. इसलिए इससे बचने के लिए नाखून को ट्रिम जरूर करें.
नाखूनों  को मॉइश्चराइज करें-
नेल एक्सटेंशन करवाने के बाद नाखूनों को पोषण देने के लिए नेल्स को मॉइश्चराइज करना काफी जरूरी हो जाता है. नेल एक्सटेंशन हटवाने के बाद नाखून काफी खुरदरे और बेजान हो जाते हैं. इस समस्या से निपटने के लिए नाखूनों को समय-समय पर मॉइश्चराइज करते रहें. वही आप अपने नारियल का तेल  भी अपने नाखूनों में लगा सकते हैं.
नेल पॉलिश न करें इस्तेमाल-
नेल एक्सटेंशन करवाने के बाद वैसे ही नाखून काफी कमजोर हो जाते हैं और कई बार पीले भी पड़ जाते हैं. ऐसे में जब आप नेल एक्सटेंशन को हटवा लें तो उनमें नेल पॉलिश लगाने से बचें. नेल एक्सटेंशन हटवाने के बाद कुछ दिन तक नाखूनों पर ट्रीटमेंट लेने से बचें.
पानी पिएं-
सहीं मात्रा में पानी पीने से शरीर स्वस्थ रहता है ऐसा तो आपने कई बार सुना होगा. वहीं अगर आप दिनभर में 4 लीटर पानी पीने से नाखूनों सेहत काफी अच्छी रहती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

 

 

Trending news