Advertisement
trendingPhotos1579385
photoDetails1hindi

Eyelashes: इन आसान तरीकों से पलकों को बनाएं घना, चेहरा दिखेगा खूबसूरत

लंबी और घनी पलकें आंखों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं. वहीं कुछ लोगों की पलके काफी हल्की होती हैं.

1/5

नारियल का तेल पलकों पर लगाने से पलकें चमकदार और घनी बनाने में मदद मिलती है इसका इस्तेमाल आप रोजाना कर सकते हैं.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

 

2/5

विटामिन ई कैप्सूल को काटकर उसका तेल एक चम्मच में लें. और उंगलियों मदद से इसे पलकों पर लगाएं. इसको लगाने से पलके खूबसूरत बहती हैं.

 

3/5

शिया बटर विटामिन ए और विटामिन ई से भरपूर होता है. इस बटर को पलकों पर लगाने से पलकें घनी और मुलायम बनती हैं.

 

4/5

ग्रीन टी के पानी को पलकों पर लगाने से आपकी पलके घनी और खूबसूत बनेगी.इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 3 दिन कर सकते हैं.

 

5/5

नींबू का छिलका  और जैतून का तेल लगाकर आप पलको को घना बना सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप नींबू के छिलके को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें अब इसे जैतून के तेल में  3 दिन के लिए भिगो दें. अब इस तेल को रात में सोने से पहले लगाएं ऐसा करने से पहले घनी होंगी.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़