इटली के आल्प्स पर हिमस्खलन में 3 की मौत, एयलिफ्ट करके ले जाया गया था अस्पताल
trendingNow1617237

इटली के आल्प्स पर हिमस्खलन में 3 की मौत, एयलिफ्ट करके ले जाया गया था अस्पताल

तलाशी अभियान में 70 कार्यकर्ताओं व तीन हेलीकॉप्टरों ने शवों को बरामद किया.

इटली के आल्प्स पर हिमस्खलन में 3 की मौत, एयलिफ्ट करके ले जाया गया था अस्पताल

रोम: इटली (Italy) के आल्प्स के वाल सेनालेस में स्कीइंग (Skiing) के दौरान हिमस्खलन में एक महिला व सात साल की दो बच्चियों की मौत हो गई. बीबीसी ने इतालवी मीडिया के हवाले से कहा कि महिला (35) लड़कियों में से एक की मां थी. तीनों आस्ट्रियाई सीमा के निकट दक्षिण टायरॉल में वाल सेनालेस में 7,900 फीट की ऊंचाई पर स्कीइंग कर रहे थे. तीनों जर्मन (Germany) नागरिक बताए जा रहे हैं.

तलाशी अभियान में 70 कार्यकर्ताओं व तीन हेलीकॉप्टरों ने शवों को बरामद किया. रिपोर्ट में कहा गया कि दो पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक लड़की को एयलिफ्ट करके अस्पताल लाया गया, हालांकि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इस ठंड के मौसम में आल्पस पर कई हिमस्खलन हुए हैं.

ये भी देखें:- 

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस) 

Trending news