पाकिस्तान में जहरीली गैस के रिसाव से 30 स्कूली बच्चे बेहोश
Advertisement

पाकिस्तान में जहरीली गैस के रिसाव से 30 स्कूली बच्चे बेहोश

पाकिस्तान के लाहौर में एक स्कूल में लगे जेनेटर से निकली जहरीली गैस की वजह से कम से कम 30 स्कूली बच्चे बेहोश हो गए।

लाहौर : पाकिस्तान के लाहौर में एक स्कूल में लगे जेनेटर से निकली जहरीली गैस की वजह से कम से कम 30 स्कूली बच्चे बेहोश हो गए।

शनिवार शाम जब यह घटना हुई उस वक्त एक निजी स्कूल के बेसमेंट में 100 से ज्यादा बच्चे मौजूद थे। यह स्कूल घनी आबादी वाले मुगलपुर इलाके में स्थित है।
स्कूल प्रबंधन ने कुछ छात्रों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया था।

स्कूल के एक कर्मी हम्माद हसन ने बताया कि जेनेटर से निकाला धुआं जब बेसमेंट में घुसा तो उस वक्त छात्रों का एक समूह वहां मौजूद था। उनमें से करीब 32 छात्र बेहोश हो गए, जिसमें से आधी लड़कियां थीं। बाकी उस स्थान से बाहर निकलने में कामयाब रहे।

उन्होंने कहा, ‘अल्लाह का शुक्र है कि वहां भगदड़ नहीं मची।’ बेहोश बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई। लाहौर पुलिस के प्रवक्ता नियाब हैदर ने बताया कि पुलिस ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इसके मालिक और प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है।

Trending news