संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के भारतीय संघों में अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं.
Trending Photos
दुबईः 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत में ही नहीं दुनियाभर में जहां भी भारतीय रहते हैं वहां आजादी का जश्न मनाया गया. भारतीय प्रवासियों ने गुरुवार को दुबई के वाणिज्य दूतावास व अबूधाबी में दूतावास में एकत्र होकर 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया और तिरंगा फहराया. अबूधाबी में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने तिरंगा फहराया. भारतीय राजदूत ने इस मौके पर लोगों को संबोधित भी किया. इस मौके पर इंडियन एंबेसी में करीब 800 लोग एकत्रित हुए थे.
The countrymen were filled with joy and pride as the Ambassador @navdeepsuri unfurled the tricolor at the @IndembAbuDhabi premises.@IndianDiplomacy pic.twitter.com/R5yz7fgZmG
— India in UAE (@IndembAbuDhabi) August 15, 2019
इसके अलावा एंबेसी में महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर बापू की एक विशेष प्रतिमा का अनावरण किया गया.
Ambassador @navdeepsuri unveils the #MahatmaGandhi statue at the @IndembAbuDhabi premises as India celebrates #GandhiAt150 @IndianDiplomacy pic.twitter.com/t4NcFRO2Cf
— India in UAE (@IndembAbuDhabi) August 15, 2019
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के भारतीय संघों में अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं.
मिशनों व संगठनों के अलावा यूएई भर के भारतीय प्रवासियों ने उत्सव की तैयारी की है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)