'Russia के साथ परमाणु समझौते को 5 साल विस्तार देना चाहता है America'
Advertisement

'Russia के साथ परमाणु समझौते को 5 साल विस्तार देना चाहता है America'

सीनेटर डायने फीनस्टीन ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति Joe Biden ‘न्यू स्टार्ट’ समझौते में पांच साल का विस्तार चाहते हैं. यह परमाणु हथियार एवं नियंत्रण से संबंधित हमारा मौजूदा एकमात्र द्विपक्षीय समझौता है.’

राष्‍ट्रपति जाे बाइडेन (फाइल फोटो)

वॉशिंगटन:  अमेरिका (America) रूस (Russia) के साथ परमाणु हथियार एवं रोकथाम से संबंधित ‘न्यू स्टार्ट’ समझौते (New Start Treaty)  को पांच वर्ष के लिए बढ़ाना चाहता है.  राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) का लंबे समय से यह मानना है कि यह अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में होगा. 

‘न्यू स्टार्ट’ समझौते में पांच साल का विस्तार 

व्हाइट हाउस (White House) की प्रेस सचिव जेन साकी ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अमेरिका ‘न्यू स्टार्ट’  समझौते में पांच साल का विस्तार चाहता है.  राष्ट्रपति (Joe Biden) लंबे समय से यह मानते आए हैं कि ‘न्यू स्टार्ट’ समझौता अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में है. ’

उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में इस विस्तार का और अधिक महत्व हो जाता है जब रूस (Russia) के साथ अमेरिका के प्रतिकूल संबंध हैं. ‘न्यू स्टार्ट’ समझौता अमेरिका और रूस के बीच अब कायम एकमात्र समझौता है.  यह समझौता रूस के परमाणु बलों पर लगाम लगाने वाला और दोनों देशों के बीच रणनीतिक स्थिरता में महत्वपूर्ण रहा है.

साकी ने कहा, ‘हमलोग अमेरिका के हित में रूस के साथ काम करेंगे और उसके दुस्साहसी एवं प्रतिकूल कार्रवाइयों पर उसे जिम्मेदार ठहराने के लिए भी काम करेंगे. ’

प्रेस सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन खुफिया विभाग को ‘सोलर विंड्स’ साइबर घुसपैठ, 2020 के चुनाव में रूसी दखल और अपने विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी के खिलाफ रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल आदि मामलों की जांच का जिम्मा सौंप रहे हैं. 

Elon Musk ने दिया ऑफर, इस खास टेक्नोलॉजी को बनाने वाले को देंगे 730 करोड़ का इनाम

'रूस के साथ संधि से अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के हित बेहतर हुए'

पेंटागन के नए प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि रूस के साथ इस संधि से अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के हित बेहतर हुए हैं और ‘न्यू स्टार्ट’ समझौता और इसमें विस्तार अमेरिकी लोगों की सुरक्षा से जुड़ा है. 

सीनेटर डायने फीनस्टीन ने इस फैसले का स्वागत किया है. 

उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ‘न्यू स्टार्ट’ समझौते में पांच साल का विस्तार चाहते हैं.  यह रूस के साथ परमाणु हथियार एवं नियंत्रण से संबंधित हमारा मौजूदा एकमात्र द्विपक्षीय समझौता है. ’

VIDEO

Trending news