Border Dispute: China से मुकाबले के लिए हर कदम पर India के साथ था US, इस तरह पहुंचाई थी मदद
topStories1hindi863480

Border Dispute: China से मुकाबले के लिए हर कदम पर India के साथ था US, इस तरह पहुंचाई थी मदद

एडमिरल फिलिप्स डेविडसन ने सीमा विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान हमने भारत को कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं, बर्फीले मौसम से बचाने वाले कपड़े, अन्य उपकरण आदि मुहैया करवाए थे. इसके अलावा, पिछले कई सालों से अमेरिका और भारत अपने समुद्री सहयोग को मजबूत बना रहे हैं.

 

Border Dispute: China से मुकाबले के लिए हर कदम पर India के साथ था US, इस तरह पहुंचाई थी मदद

वॉशिंगटन:  चीन से सीमा विवाद (Border Dispute) के समय अमेरिका (America) ने भारत की हर तरह से सहायता की थी. उसने न केवल भारत (India) का समर्थन किया था बल्कि महत्वपूर्ण सूचनाओं के साथ-साथ जरूरी साजोसामान भी उपलब्ध कराया था. जो भारत और अमेरिका के मजबूत होते रिश्तों को दर्शाता है. पेंटागन के एक शीर्ष कमांडर ने अमेरिकी सांसदों को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत की मदद करते हुए यूएस ने उसे सूचना, बर्फीली ठंड से बचाने वाली पोशाक और कुछ अन्य उपकरण मुहैया कराए थे.


लाइव टीवी

Trending news