Aurus Senat: उत्तर कोरिया में उनकी किम जोंग उन के साथ एक कार में सवार होने की तस्वीरें खासी वायरल हो रही हैं. दोनों नेताओं ने बुधवार को रूस में बनी ऑरस लिमोजिन (Aurus Limousine ) में घूमने का आनंद लिया.
Trending Photos
Vladimir Putin's Official Car: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नॉर्थ कोरिया की अपनी यात्रा पूरी कर वियतनाम पहुंच गए हैं. इससे पहले उत्तर कोरिया में उनकी किम जोंग उन के साथ एक कार में सवार होने की तस्वीरें खासी वायरल हो रही हैं. दोनों नेताओं ने बुधवार को रूस में बनी ऑरस लिमोजिन (Aurus Limousine ) में घूमने का आनंद लिया.
किम को लग्जरी विदेशी गाड़ियों का शौकीन बताया जाता है. ऐसा माना जाता है कि उनके पास लग्जरी विदेशी वाहनों का एक बड़ा कलेक्शन है, जो संभवतः तस्करी करके लाया गया है. बता दें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों ने उत्तर कोरिया को लग्जरी वस्तुओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है.
पुतिन की आधिकारिक कार
वहीं पुतिन की आधिकारिक कार भी कम चर्चा में नहीं रहती है. ऑरस सीनेट, रूसी राष्ट्रपति की आधिकारिक कार है. यह सोवियत युग की ZIL लिमोजिन की रेट्रो-स्टाइल वाली एक कार है.
Vladimir Putin got behind the wheel of the brand new Aurus Russian luxury car to give Kim Jong-un a ride pic.twitter.com/7oewjCD9Ij
— Sputnik (@SputnikInt) June 19, 2024
इसने मर्सिडीज-बेंज एस 600 गार्ड पुलमैन की जगह ली थी. पुतिन मई में क्रेमलिन उद्घाटन समारोह में ऑरस सीनेट में ही सवार हुए थे.
ऑरस सीनेट को रूस में NAMI ने 'कोर्तेज़' प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में डेवलप किया है. केंद्रीय वैज्ञानिक अनुसंधान ऑटोमोबाइल और ऑटोमोटिव इंजन संस्थान- NAMI एक वैज्ञानिक संगठन है जो रूस में ऑटोमोटिव उद्योग विकास के क्षेत्र में काम करता है.
ऑरस सीनेट की खासियत
कार में एक राष्ट्रपति के वाहन में होने वाली सभी खुबियां मौजूद है. माना जाता है कि इसमें सुरक्षा और कम्युनिकेशन के हैरान करे वाले फीचर्स मौजूद हैं. कार पूरी तरह से बुलेटप्रूफ बताई जाती है. कहा जाता है कि इस पर बम का भी असर नहीं होता है. हालांकि इस कार की ज्यादा जानकारी कभी सामने नहीं आती है. कार पूरी तरह से बख्तरबंद है और इसमें 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 का इस्तेमाल किया गया है जो 590bhp बनाता है. यह 0-100 किमी/घंटा की स्पीड छह सेकंड में हासिल कर सकती है और इसकी अधिकतम गति 249 किमी/घंटा है.
विदेशी यात्रा पर साथ ले जाते हैं
पुतिन विदेश यात्राओं पर भी इस कार को साथ लेकर जाते हैं. राजकीय यात्राओं पर इसे इल्यूशिन आईएल-76 परिवहन विमान द्वारा डेस्टिनेशन तक पहुंचाया जाता है।
राष्ट्रपति के काफिले को आमतौर पर यूराल या बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिलों द्वारा एस्कॉर्ट किया जाता है. मर्सिडीज जी-क्लास, मर्सिडीज ई-क्लास, एस-क्लास, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, वोक्सवैगन कैरवेल जैसे वाहन काफिले में शामिल होते हैं.
Photo courtesy: Reuters