अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी जो बिडेन (Joe Biden) और उनके साथ चुनाव में उतरीं कमला हैरिस (Kamala Harris) ने शनिवार से शुरू हुए नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव के अवसर पर हिंदू अमेरिकियों को बधाई दी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी जो बिडेन (Joe Biden) और उनके साथ चुनाव में उतरीं कमला हैरिस (Kamala Harris) ने शनिवार से शुरू हुए नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव के अवसर पर हिंदू अमेरिकियों को बधाई दी है. दोनों ने अलग अलग ट्वीट कर कहा कि इस त्योहार से बुराई पर एक बार फिर अच्छाई की जीत होगी.
ये भी पढ़ें: अगले हफ्ते हो सकती है भारत-चीन के कोर कमांडर्स की 8वीं मुलाकात
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में भारतीय-अमेरिकी आबादी का झुकाव हमेशा से डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर रहा है. लेकिन इस बार डेमोक्रेट्स द्वारा भारतीय मूल की कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी दिए जाने के बाद तो हिंदू-अमेरिकी (Hindu-Americans) बिडेन के लिए एक प्रमुख वोट बैंक बन चुके हैं.
'अच्छाई की बुराई पर होगी जीत' :बिडेन
जो बिडेन ने ट्वीट किया, 'हिन्दू त्योहार नवरात्रि की शुरुआत के मौके पर मैं और जिल, अमेरिका और दुनिया भर में इस त्योहार को मनाने वाले लोगों को शुभकामनाएं देते हैं. अच्छाई की एक बार फिर से बुराई पर जीत होगी. यह नई शुरुआत सबके लिए अवसर देगी.'
As the Hindu festival of Navratri begins, Jill and I send our best wishes to all those celebrating in the U.S. and around the world. May good once again triumph over evil — and usher in new beginnings and opportunity for all.
— Joe Biden (@JoeBiden) October 17, 2020
वहीं कमला हैरिस ने ट्वीट किया, '@DouglasEmhoff और मैं हमारे हिंदू अमेरिकी दोस्तों और परिवारों को शुभकामनाएं देते हैं. हम उन सभी को भी शुभकामनाएं देते हैं, जो इस त्योहार को मनाते हैं. यह अवकाश हम सभी के लिए हमारे समुदायों को ऊपर उठाने के लिए और अधिक समावेशी बनाने के लिए प्रेरणा देंगे.'
.@DouglasEmhoff and I wish our Hindu American friends and family, and all those celebrating, a very Happy Navratri! May this holiday serve as an inspiration to all of us to lift up our communities and build a more inclusive and just America.
— Kamala Harris (@KamalaHarris) October 17, 2020
इस बीच एक सर्वे में सामने आया है कि राष्ट्रपति चुनावों में अब तक पंजीकृत हुए भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं में से 72 फीसदी ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन को वोट देने का मन बनाया है जबकि केवल 22 फीसदी की योजना मौजूदा राष्ट्रपति ट्रंप के लिए मतदान करने की है.
यह सर्वे सितंबर में ऑनलाइन तरीके से किया गया था, जिसमें पूरे अमेरिका से 936 भारतीय-अमेरिकियों की राय सर्वे में सैंपल के तौर पर शामिल की गई.