Trending Photos
ब्रासीलिया: ब्राजील (Brazil) में दो जुड़वां बहनों (Twin sisters) को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया और इस हत्याकांड का लाइव प्रसारण भी किया गया. हत्यारों ने वारदात को इंस्टाग्राम (Instagram) पर लाइव दिखाया, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने एक नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि हत्याकांड के पीछे ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह का हाथ है.
‘द सन’ में छपी खबर के मुताबिक, ब्राजील (Brazil) के पैकाजस में रहने वालीं 18 वर्षीय विवाहित जुड़वां बहनें अमालिया और अमांडा अल्वेस (Amalia and Amanda Alves) की हाल ही में सड़क किनारे गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर दोनों बहनों को उनके घर से निकालकर ले गए और फिर कुछ ही दूरी पर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया. इस पूरी वारदात को हत्यारों ने इंस्टाग्राम पर लाइव दिखाया.
अमांडा की तीन साल की बच्ची है जबकि अमालिया हाल ही में मां बनी थी. इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में खौफ का माहौल है. वहीं, पुलिस ने इस संबंध में एक 17 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि हमलावर दोनों बहनों को उनके घर से निकालकर पास की सड़क पर लेकर आये. यहां पहले उनसे जूड़ा बनाने को कहा गया. इसके बाद उन्हें जमीन पर बैठाकर पीछे से गोली मार दी.
पुलिस ने हत्याकांड की वजह का खुलासा नहीं किया है, लेकिन स्थानीय लोग इसे ड्रग्स से जोड़कर देख रहे हैं. उनका कहना है कि दोनों बहनों को तस्करों के बारे में काफी जानकारी थी. लोकल न्यूजपेपर Jornal de Brasília की खबर के अनुसार, अमालिया और अमांडा अल्वेस को स्थानीय ड्रग्स डीलरों के बारे में काफी जानकारी थी और यही जानकारी उनकी मौत की वजह बनी. जिस नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वो पहले भी कई बार अरेस्ट हो चुका है.