कोरोना वायरस से जूझ रहे चीन के ल‍िए बांग्लादेश ने इस तरह बढ़ाया मदद का हाथ
Advertisement

कोरोना वायरस से जूझ रहे चीन के ल‍िए बांग्लादेश ने इस तरह बढ़ाया मदद का हाथ

बांग्लादेश स्थित चीनी राजदूत ली चिमिंग ने बांग्लादेश सरकार का आभार जताया है.

फाइल फोटो

बीजिंग: बांग्लादेश (Bangladesh) सरकार ने मंगलवार को ढाका (Dhaka) में एक कार्यक्रम में चीन (China) को चिकित्सा सामग्री भेंट की. बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मालेक ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने स्वास्थ्य विभाग को चीन को यह सामग्री भेंट करने का आदेश दिया, ताकि नए कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम में प्रयास कर रहे चीनी चिकित्सकों के प्रति आदरभाव प्रकट किया जाए.

जाहिद मालेक ने कहा कि बांग्लादेश हमेशा से चीन सरकार और चीनी जनता का समर्थन करता है. इस बार की भेंट में 10 लाख चिकित्सा दस्ताने, 50 लाख मास्क, डेढ़ लाख मेडिकल टोपी, एक लाख कीटाणुनाशक, 50 हजार जूते का आवरण और 8000 चिकित्सा कपड़े शामिल हैं. ये सामग्रियां बांग्लादेश स्थित चीनी दूतावास के माध्यम से चीन सरकार को दी जाएंगी.

बांग्लादेश स्थित चीनी राजदूत ली चिमिंग ने बांग्लादेश सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि चीन सरकार चीन में रहने वाले बांग्लादेशी लोगों का अच्छा इंतजाम कर रही है. अगर वे बांग्लादेश वापस लौटना चाहते हैं, तो चीन सहायता करेगा.

ये भी देखें...

Trending news