चीन में पिछले महीने से ही प्रतिदिन मरने वालों की दर में लगातार कमी आई है.
Trending Photos
बीजिंग: मंगलवार को चीन (China) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि जनवरी से इस संबंध में आंकड़े प्रकाशित करने आरंभ किए थे. इसके बाद से पहली बार ऐसा हुआ है, जब इस COVID-19 से किसी की मौत नहीं हुई है.
China reports no new #Coronavirus death for the first time: AFP news agency
— ANI (@ANI) April 7, 2020
हालांकि चीन में रहने वाले लोगों की बात करें तो मार्च से संक्रमण के मामलों में कमी आई है लेकिन विदेशों से चीन में आ रहे संक्रमित चीनी लोगों की संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि विदेशों से करीब 1,000 संक्रमित लोग चीन में आए हैं.
जहां एक तरफ चीन में कोरोना के संक्रमण पर लगभग नियत्रंण पा लिया गया है. वहीं दुनिया के बाकी देशों में COVID-19 की वजह से लगातार बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं.
बता दें कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 74,441 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 13 लाख से ज्यादा मरीज अब तक COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. इस समय सबसे ज्यादा भयानक स्थिति अमेरिका में बनी हुई है. यहां पिछले 24 घंटे में 1150 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- यदि आप सिर्फ मास्क पर कर रहे पूरा भरोसा तो ये सच्चाई जान लीजिए, WHO ने किया बड़ा खुलासा
गौरतलब है कि भारत में लॉकडाउन के बावजूद भी लगातार स्थिति बिगड़ती जा रही है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,281 हो गई है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 704 नए केस सामने आए हैं. जबकि COVID-19 की वजह से अब तक 111 लोगों की जान चुकी है. पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 319 मरीज ठीक हो चुके हैं.
जान लें कि अब तक तबलीगी जमात के 1,445 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 20 नए कोरोना के केस आए हैं. इन 20 में से 10 मरकज के हैं. दिल्ली में 523 में से मरकज के 330 केस हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के बाद मुंबई में बाइक सवार की कोरोना के नाम पर शर्मनाक हरकत, महिला पर थूका
भारत में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में सामने आए हैं. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 868 हो गई है. महाराष्ट्र में अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में बीते 24 घंटे में 8 लोगों की जानें जा चुकी हैं.
LIVE TV