Cocaine found in White House: अमेरिका में खु्फिया सेवा के अधिकारियों को व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग के ‘कॉमन एरिया’ से रविवार रात मिला संदिग्ध सफेद पाउडर कोकीन है. पाउडर बरामद होने के बाद व्हाइट हाउस को कुछ देर लिए खाली कराया गया.
Trending Photos
Cocaine found in White House: अमेरिका में खु्फिया सेवा के अधिकारियों को व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग के ‘कॉमन एरिया’ से रविवार रात मिला संदिग्ध सफेद पाउडर कोकीन है. पाउडर बरामद होने के बाद व्हाइट हाउस को कुछ देर लिए खाली कराया गया. उस वक्त राष्ट्रपति जो बाइडन ‘कैम्प डेविड’ में थे. यह जानकारी दो कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने मंगलवार को दी.
अधिकारियों के मुताबिक, खुफिया सेवा के एजेंट रविवार को नियमित दौरा कर रहे थे, तभी उन्हें एक क्षेत्र से सफेद पाउडर मिला और प्रारंभिक जांच में यह पदार्थ कोकीन पाया गया. यह वेस्ट विंग के किसी दफ्तर से नहीं मिला है.
नाम न छापने की शर्त पर सूत्रों ने समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटिड प्रेस’ को बताया कि रविवार रात करीब पौने नौ बजे परिसर भवन को खाली कराया गया, क्योंकि आग एवं आपात सेवा के कर्मियों को त्वारित जांच करने के लिए बुलाया गया था और शुरुआती तौर पर यह पदार्थ कोकीन पाया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, व्हाइट हाउस को जल्दी ही दोबारा खोल दिया गया और पाउडर को आगे की जांच के लिए भेज दिया गया.
बाइडन और उनके परिवार के सदस्य शुक्रवार को ‘कैम्प डेविड’ के लिए रवाना हुए थे और मंगलवार व्हाइट हाउस लौटे. खुफिया सेवा ने एक बयान में कहा कि व्हाइट हाउस को एहितायत के तौर पर बंद किया गया था.
(एजेंसी इनपुट के साथ)