सोशल मीडिया से लाखों कमाते हैं कुत्ते, जानवरों को सुपर मॉडल बनाने के लिए काम करती है कंपनी
Advertisement
trendingNow1993303

सोशल मीडिया से लाखों कमाते हैं कुत्ते, जानवरों को सुपर मॉडल बनाने के लिए काम करती है कंपनी

The Dog Agency एक ऐसी कंपनी है जो पालतू कुत्तों को इंस्टाग्राम पर इंफ्लूएंसर बनाती है. ये एजेंसी पालतू जानवरों को ट्रेनिंग देती है और उन्हें सोशल मीडिया पर काफी फेम भी दिलाती है. 

 

प्रतीकात्मक तस्वीर

न्यूयॉर्क: सोशल मीडिया के इस दौर में लगभग हर कोई फेमस होना चाहता है. सोशल मीडिया से इंफ्लूएंसर बन कर लोग खूब कमाई करते हैं. सोशल मीडिया पर लोग अपने बच्चों से लेकर अपने पालतू जानवरों तक के अकाउंट बना लेते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ इंसान ही नहीं कुत्तों तक के सोशल मीडिया अकाउंट खूब कमाई करते हैं. 

  1. कुत्तों को Insta इंफ्लूएंसर बनाती है कंपनी
  2. The Dog Agency दिलाती है कुत्तों को फेम
  3. सोशल मीडिया पर मॉडल बन रहे कई डॉग्स

कुत्ते बनेंगे Insta इंफ्लूएंसर

हाल ही में एक ऐसी डॉग एजेंसी (Worlds First Dog Agency) का पता चला है जो जो कुत्तों को इंस्टा फेमस (Insta Famous Dog) बनाती है. ये एजेंसी आपके पालतू जानवरों को ट्रेन करती है, उन्हें सोशल मीडिया पर फेमस बनाती है और फिर पोस्ट के जरिए आपको अमीर भी बना देती है. ये एजेंसी काफी पहले से चल रही है लेकिन इसके बारे में पता अब चला है.

जानवरों को स्टार बनाने वाली कंपनी

एक शख्स लोनी एडवर्ड (Loni Edward) ने द डॉग एजेंसी (The Dog Agency) नाम से एक कंपनी शुरू की है. इस कंपनी का मकसद है कि कुत्तों को सोशल मीडिया स्टार बनाया जाए. मालूम हो, ये कंपनी मार्केटिंग के जरिए डॉग्स को इंस्टा फेमस बनती है. उनकी इस लिस्ट में कई मशहूर सेलेब्स के डॉग्स भी शामिल हैं. लेकिन आपको बता दें लोनी की एजेंसी डॉग्स के अलावा और भी जानवरों को ट्रेन करती है.

क्या है एजेंसी खोलने का मकसद?

लोनी ने हार्वर्ड से LAW की पढ़ाई की है. इसके बाद 2013 में उन्होंने क्लोए नाम के अपने फ्रेंच बुलडॉग (French Bulldog) का एक इंस्टाग्राम पेज बनाया था. ये तुरंत ही हिट हो गया और पेज के लाखों फॉलोवर्स बन गए. लोनी के कुत्ते के पेज की कामयाबी देखने के बाद कई लोगों ने उससे अपने अपने कुत्ते का भी पेज बनाने की रिक्वेस्ट की. इसके बाद 2015 में लोनी ने द डॉग एजेंसी की शुरुआत की. इसके बाद से लोनी ने कभी पीछे पलट कर नहीं देखा. कई बड़ी हस्तियां उसकी क्लाइंट बनती गई और जल्द ही लोनी अरबपति बन गई.

कंपनी की सफलता का राज

ये एजेंसी पेट डॉग्स को फेमस करती है. जितने लोग इनके कांटेक्ट में आते हैं वे काफी पॉपुलर हो जाते हैं. आपको बता दें डॉग्स की पोस्ट के जरिए कुत्तों के मालिक की कमाई लाखों में होने लगती है. कुछ कंपनियां पॉपुलर डॉग्स को अपने ब्रांड के कपड़े पहनाकर ब्रांडिंग भी करते हैं. जिसे कि ब्रांड प्रमोशन भी कहा जाता है.

LIVE TV

Trending news