न्यूजीलैंड में Domino's को वापस लेना पड़ा फ्री पिज्‍जा का ये ऑफर, माफी भी मांगनी पड़ी
Advertisement
trendingNow1720744

न्यूजीलैंड में Domino's को वापस लेना पड़ा फ्री पिज्‍जा का ये ऑफर, माफी भी मांगनी पड़ी

 न्यूज़ीलैंड में Domino's ने विरोध का सामना करने के बाद एक विवादास्पद 'free pizza for Karen' ऑफर को बंद कर दिया है.

न्यूजीलैंड में  Domino's  को वापस लेना पड़ा फ्री पिज्‍जा का ये ऑफर, माफी भी मांगनी पड़ी

वेलिंगटन: न्यूज़ीलैंड में Domino's ने विरोध का सामना करने के बाद एक विवादास्पद 'free pizza for Karen' ऑफर को बंद कर दिया है. दरअसल, न्यूजीलैंड (New Zealand) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) में 'Calling all (nice) Karens' शीर्षक से एक ऑफर पेश किया गया था जिसमें करेन नाम की महिलाओं को डोमिनोज को 250 शब्दों में यह बताने के लिए कहा गया था कि वे कैसे 'अच्छी' हैं.

  1. डोमिनोज को बंद करना पड़ा फ्री पिज्‍जा का एक ऑफर 
  2. ऑफर का नाम 'free pizza for Karen' था 
  3. करेन नाम का इस्‍तेमाल करने पर हुआ विरोध   

डोमिनोज के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर एलन कोलिन्स ने कहा कि 'करेन' नाम का इस्तेमाल कई मीम्‍स में किया गया है. इसको नस्‍लवादी और श्‍वेत मध्यम आयु वर्ग की महिलाओं के लिए अपमानजनक कहा जा रहा है.' लिहाजा खासे विरोध के बाद इस पिज्जा फ्रैंचाइजी की न्यूजीलैंड शाखा ने ऑफर को वापस ले लिया है क्‍योंकि इस ऑफर को 'tone-deaf' कहा जा रहा था. साथ ही यह 'ऐसा मुद्दा था जिसने ज्यादातर श्‍वेत महिलाओं को प्रभावित किया. '

कंपनी ने अपने फेसबुक पेज पर एक माफीनामा जारी करते हुए कहा, 'यह समझ में आया है कि इसके प्रचार में महत्वपूर्ण संदर्भ का अभाव था जिसके कारण लोग इसका अलग मतलब निकाल रहे थे.' 

डोमिनोज ने पोस्‍ट में आगे कहा, 'हम चाहते हैं कि आपको पता चले कि हम हमेशा आपको सुन रहे हैं और सीख रहे हैं और जब हमें कोई चीज गलत लगती है, तो हम उसे ठीक कर देते हैं."

 

Trending news