ट्रंप बोले- चीन के वुहान लैब में ही तैयार हुआ कोरोना , 'मेरे पास सबूत हैं'
Advertisement
trendingNow1675020

ट्रंप बोले- चीन के वुहान लैब में ही तैयार हुआ कोरोना , 'मेरे पास सबूत हैं'

ट्रंप ने दावा किया है कि वुहान के शहर से ही कोरोना वायरस की शुरुआत हुई और उनके पास इसके सबूत भी हैं.

(फाइल फोटो)

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कोरोना (Coronavirus) फैलाने के लिए एक बार फिर चीन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने दावा किया है कि चीन के वुहान लैब (Wuhan Lab) से ही कोरोना वायरस निकला है. ट्रंप ने गुरुवार को चीन पर नए टैरिफ की धमकी भी दे डाली. उन्होंने दावा किया है कि वुहान के शहर से ही कोरोना वायरस की शुरुआत हुई और उनके पास इसके सबूत भी हैं.

  1. ट्रंप ने कोरोना के लिए फिर से चीन को जिम्मेदार ठहराया 
  2. चीन के वुहान लैब में ही तैयार हुआ कोरोना वायरस- ट्रंप
  3. ट्रंप ने चीन पर नए टैरिफ लगाने के संकेत दिए
  4.  

जब उनसे पूछा गया कि क्या आपने ऐसा कुछ देखा है या आपके पास ऐसे कोई सबूत हैं जिससे आप इतने यकीन के साथ कह सकते हैं कि वुहान से ही कोरोना वायरस की शुरुआत हुई. तो उन्होंने कहा, "हां, मेरे पास हैं''.

ये भी पढ़ें- Coronavirus: WHO पर फिर भड़के ट्रंप, बोले- 'उसे खुद पर शर्म आनी चाहिए'

जब पत्रकारों ने उनसे सबूत देने को कहा तो ट्रंप ने कहा कि, ''ये मैं आपको नहीं बता सकता''.

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह चीन पर अमेरिकी ऋण दायित्वों (US debt obligations to China) को रद्द कर सकते हैं तो उन्होंने कहा कि वह चीन पर टैरिफ बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. 

इनपुट- AFP

Trending news