Coronavirus: WHO पर फिर भड़के ट्रंप, बोले- 'उसे खुद पर शर्म आनी चाहिए'
Advertisement
trendingNow1675011

Coronavirus: WHO पर फिर भड़के ट्रंप, बोले- 'उसे खुद पर शर्म आनी चाहिए'

ट्रंप ने कोरोना वायरस फैलने में डब्ल्यूएचओ की भूमिका की जांच शुरू की है. इतना ही नहीं संगठन पर महामारी के दौरान चीन का पक्ष लेने का आरोप लगाया है. 

(फाइल फोटो)

न्यूयॉर्क: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पर निशाना साधा है. ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ को चीन (China) के हाथों की कथपुतली बताते हुए उसे खुद पर शर्मिंदा होने की बात कही है.

  1. ट्रंप ने WHO को चीन के हाथों की कठपुतली बताया
  2. उन्होंने कहा WHO चीन के कामों का बखान करता है
  3. ट्रंप ने कोरोना वायरस फैलने में डब्ल्यूएचओ की भूमिका की जांच शुरू की है
  4.  

व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में मीडियाकर्मियों से ट्रंप ने कहा, ''मुझे लगता है कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन को खुद पर शर्म आनी चाहिए क्योंकि वह चीन के कामों का बखान करने वाली एजेंसी के तौर पर काम कर रहे हैं.''

ट्रंप ने कोरोना वायरस फैलने में डब्ल्यूएचओ की भूमिका की जांच शुरू की है. इतना ही नहीं संगठन पर महामारी के दौरान चीन का पक्ष लेने का आरोप लगाया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने जांच लंबित रहने तक डब्ल्यूएचओ को अमेरिका से दी जाने वाली आर्थिक मदद भी रोक दी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका डब्ल्यूएचओ को करीब 40-50 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता देता है और चीन 3.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर देता है.

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने चीन और WHO को लेकर फिर जताई नाराजगी, कहा, 'दोनों ने हमें गुमराह किया, अब उठाना होगा ये कदम'

ट्रंप ने कहा, यहां बात कम या ज्यादा की नहीं है. उन्हें (WHO) इस वक्त किसी भी तरह का बहाना नहीं बनाना चाहिए, जब लोग भयानक गलतियां कर रहे हों. खास तौर पर ऐसी गलतियां
जो दुनिया भर में सैकड़ों हजारों लोगों की मौत का कारण बन रही हैं. मुझे लगता है कि डब्ल्यूएचओ को खुद पर शर्मिंदा होना चाहिए?''

राज्य के सचिव माइक पोम्पेओ ने भी डब्लूएचओ पर कोरोनो वायरस पर दुनिया को सही न जानकारी देने और गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने Scott Sands शो के एक इंटरव्यू में कहा, ''वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन इस मामले में अपनी जवाबदेही में पूरी तरह से फेल रहा है.''

न्यूज फॉक्स संग एक इंटरव्यू में पोम्पेओ ने कहा, ''डब्ल्यूएचओ के पास एक काम था, है ना? एक सिंगल मिशन- एक महामारी के प्रसार को रोकने के तरीके की खोज. हम जानते हैं कि उस संगठन के लीडर ने चीन की यात्रा की और फिर इसे (कोरोना वायरस) एक महामारी घोषित करने से मना कर दिया. जबकि दुनिया में हर कोई पहले से ही सच जानता है.''

लाइव टीवी

Trending news