Tornadoes in US: अमेरिका में भयानक बवंडर ने मचाई भीषण तबाही, 21 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल
topStories1hindi1635994

Tornadoes in US: अमेरिका में भयानक बवंडर ने मचाई भीषण तबाही, 21 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

US tornado: अमेरिका के कई शहरों में उठे बवंडर और तूफान ने कई इलाकों को मलबे में बदल दिया है. दक्षिण-मध्य और पूर्वी अमेरिका को तबाह करने वाले तूफान के कहर में करीब 2 दर्जन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. कुदरत के इस कहर में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.

Tornadoes in US: अमेरिका में भयानक बवंडर ने मचाई भीषण तबाही, 21 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

US tornado Tennessee death count: अमेरिका में आए तूफान ने हाहाकार मच गया है. कुदरत के कहर के आगे दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश भी अक्सर लाचार और बेबस नजर आता है. प्रकति के इस अटैक में अभीतक 21 मौतों की पुष्टि हो चुकी है. सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हे इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. टेनेसी, अरकंसास, इंडियाना और इलिनोइस में कुदरत का कहर सबसे ज्यादा टूटा है. यहां रविवार को भी भीषण आंधी, तूफान और बवंडर की चेतावनी जारी की गई थी.


लाइव टीवी

Trending news