एक सोशल पोस्ट के चलते अचानक इजरायल पहुंच गए एलन मस्क? जंग के बीच नेतन्याहू संग क्या देखने लगे
Advertisement
trendingNow11981413

एक सोशल पोस्ट के चलते अचानक इजरायल पहुंच गए एलन मस्क? जंग के बीच नेतन्याहू संग क्या देखने लगे

Elon Musk: इजरायल युद्ध को लेकर एलन मस्क पिछली एक यहूदी विरोधी टिप्पणी को शेयर करने की वजह से चर्चा में आए थे. एक्स पर यहूदी विरोधी कंटेंट की बढ़ती मात्रा को भी लेकर उन्हें गुस्से का सामना करना पड़ा था.

एक सोशल पोस्ट के चलते अचानक इजरायल पहुंच गए एलन मस्क? जंग के बीच नेतन्याहू संग क्या देखने लगे

Israel-Palestine War: एक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इजराइल पहुंचे हैं. सोमवार को उन्होंने इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मुलाकात की है. उन्होंने हमास के हमलों से प्रभावित कफर अजा किबुत्ज शहर का दौरा किया. यहां पर 7 अक्टूबर को हुए हमले में दर्जनों लोग मारे गए थे. यहां हमास के आतंकियों ने कई लोगों को जिंदा जला दिया था और कई परिवारों को खत्म कर दिया था. एलन मस्क इस दौरान वहां की स्थिति देखने के लिए पहुंच गए. इजरायल का उनका यह दौरा इंटरनेशनल मीडिया में छाया हुआ है. इस दौरे को कई बातें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते एलन मस्क वहां पहुंचे हैं.

बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की
असल में मस्क ने सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की और अक्टूबर में हमास के हमले से प्रभावित कफर अजा का दौरा किया है. मस्क और नेतन्याहू ने एक संक्षिप्त बैठक की, जिसमें उन्होंने वैश्विक और क्षेत्रीय मामलों पर चर्चा की है. इसके साथ ही मस्क 4 वर्षीय इजरायली-अमेरिकी बच्चे अविगेल इदान से भी बात की. इदान को हमास आतंकियों ने बंधक बनाकर गाजा में रख लिया था. इजरायल युद्ध को लेकर एलन मस्क पिछली बार एक यहूदी विरोधी टिप्पणी को शेयर करने की वजह से चर्चा में आए थे. एक्स पर यहूदी विरोधी कंटेंट की बढ़ती मात्रा को भी लेकर गुस्से का सामना करना पड़ा था. 

आक्रोश को कम करने के प्रयास में?
अब कहा जा रहा है कि यहूदी विरोधी ट्वीट के समर्थन पर बढ़ते आक्रोश को कम करने के प्रयास में मस्क सोमवार को इजरायल पहुंचे हैं. क्योंकि उनके दौरे से ठीक पहले टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि राष्ट्रपति हर्जोग के कार्यालय ने बैठक की घोषणा करते हुए कहा था कि राष्ट्रपति अपनी बैठक में ऑनलाइन बढ़ती यहूदी विरोधी भावना से निपटने के लिए कार्रवाई करने की आवश्यकता पर जोर देंगे. असल में हुआ यह था कि हाल के सप्ताहों में एक्स पर यहूदी विरोधी कंटेंट के लिए मस्क की कड़ी आलोचना की गई है. एक्स पर यहूदी विरोधी भावना से निपटने में कथित विफलताओं के कारण भी वह आलोचना के घेरे में आ गए थे.

बाइडेन प्रशासन ने भी लगाया था आरोप
यहां तक कि बाइडेन प्रशासन ने हाल ही में मस्क पर यहूदी लोगों के बारे में "घृणित झूठ" फैलाने का आरोप लगाया था. मस्क ने यहूदी विरोधी साजिश के सिद्धांत को साझा करने वाले एक पोस्ट का जवाब देते हुए इसे "वास्तविक सत्य" बताया था. इससे पहले एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि जैसे-जैसे मस्क श्वेत राष्ट्रवादी और यहूदी विरोधी षड्यंत्र के सिद्धांतों पर आगे बढ़ते जा रहे है, उनका सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एप्पल, ब्रावो (एनबीसीयूनिवर्सल), आईबीएम, ओरेकल और एक्सफ़िनिटी जैसे प्रमुख ब्रांडों के लिए विज्ञापन के बगल में एडॉल्फ हिटलर और उनकी नाजी पार्टी का समर्थन करने वाले कंटेंट पेश कर रहा है.

रिपोर्ट के कारण एप्पल, आईबीएम, डिज़्नी, वार्नर ब्रदर्स, डिस्कवरी, पैरामाउंट और कॉमकास्ट/एनबीसीयूनिवर्सल जैसे टेक और मीडिया दिग्गजों ने कथित तौर पर लायंसगेट और यूरोपीय आयोग के साथ एक्स पर अपने विज्ञापन हटा दिए या रोक दिए. बाद में, मस्क ने मीडिया मैटर्स पर अनुबंध में हस्तक्षेप, व्यावसायिक अपमान और संभावित आर्थिक लाभ में हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया. एजेंसी इनपुट 

Trending news